Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    UP में आंधी-बारिश से 22 लोगों की मौत:छत्तीसगढ़-दिल्ली में 6 की जान गई, 31 राज्यों में अलर्ट; राजस्थान में पारा 48°

    2 months ago

    13

    0

    मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश तक हो सकती है। हालांकि, इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी का भी अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला। मेरठ, आगरा समेत 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इन जिलों में बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से 22 की मौत हो गई। प्रदेश के 39 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में पिता-पुत्र समेत 3 की जान गई और MCB जिले में एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। मौसम विभाग के मुताबिक आज 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इधर, दिल्ली-NCR में बुधवार शाम करीब 8 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे तक गिर गए, जिस वजह से रास्ते जाम हो गए। आंधी-तूफान और बारिश के बीच दो लोगों की मौत भी हो गई, जबकि कम से कम 11 लोग घायल हो गए। खराब मौसम के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जबकि 50 से ज्यादा फ्लाइट डिले हुईं। 10 फ्लाइट को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। राजस्थान के 17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को देश के टॉप-5 गर्म शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 3 शहर शामिल रहे। श्रीगंगानगर 47.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर रहा। कई जिलों में अगले 2 दिन अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। गुजरात के 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले चार दिन आंधी-बारिश की संभावना है। 23-25 मई के बीच कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को प्रदेश के 49 शहरों में बारिश हुई। आज सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, नर्मदा और छोटा उदेपुर में बारिश का यलो अलर्ट है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... राज्यों से मौसम का हाल... राजस्थान: 3 शहर देश की टॉप-5 गर्म सिटी में, श्रीगंगानगर नंबर-1 पर, आज भी 17 जिलों में लू का अलर्ट राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। आज प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव की चेतावनी है। अलवर, भरतपुर सहित 17 जिलों में आंधी-बारिश की भी संभावना है। गुरुवार को देश के टॉप-5 गर्म शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 3 शहर शामिल रहे। श्रीगंगानगर 47.6 डिग्री तापमान के साथ लिस्ट में टॉप पर रहा। वहीं, पिलानी (झुंझुनूं) 47.2 और चूरू 46.8 डिग्री के साथ तीसरे और पांचवें नंबर पर थे। पूरी खबर पढ़ें... मध्य प्रदेश: ग्वालियर-चंबल में लू, भोपाल-इंदौर में बारिश, MP के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में मई महीने में अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। बुधवार को ओले, बारिश और आंधी का दौर रहा। वहीं, कुछ शहरों में तेज गर्मी भी रही। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में लू और भोपाल, इंदौर समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: 12 शहरों में आंधी-बारिश, ओले गिरे, नोएडा में कई होर्डिंग-पोल गिरे; सिपाही समेत 19 की मौत पश्चिमी यूपी का मौसम बुधवार देर शाम बदल गया। मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़, आगरा समेत 12 जिलों में बारिश हुई। 11 जिलों में हुए हादसे में 19 की मौत हो गई। मरने वालों में सिपाही भी शामिल है। नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश हो हुई। इस दौरान करीब 80 KM की रफ्तार से हवा चली। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। हाईवे पर करीब 10 किमी लंबा जाम लग गया। पूरी खबर पढ़ें... छत्तीसगढ़: बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 4 की मौत, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश-तूफान की संभावना छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में पिता-पुत्र समेत 3 की जान गई और MCB जिले में एक ग्रामीण ने दम तोड़ा। कुछ मवेशियों की भी मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें... बिहार: 15 जून से होगी मानसून की एंट्री, आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, 2 दिन बाद फिर बढ़ेगी गर्मी मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश की संभावना है। साथ ही 50 KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दो दिन बाद यानी 25 मई से राज्य में फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: मकान में दबी दादी की मौत, पोता घायल, 7 जिलों में आंधी, 2 में ओलों से नुकसान​​​ हरियाणा में बुधवार देर शाम को बिगड़े मौसम में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। 7 जिलों में आंधी आई और 2 जिलों में ओले गिरे हैं। 7 जिलों में तेज बारिश भी हुई। मौसम विज्ञान विभाग केंद्र चंडीगढ़ ने गुरुवार को 14 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 4 जिलों में यलो अलर्ट और 4 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल प्रदेश: 4 दिन बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज तूफान चलेगा हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश के आसार हैं। 24 से 27 मई तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ही आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से तबाही हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Korean woman shows facial exercise her mom does at 73 to look younger: 'You don't need plastic surgery if you do this'
    Next Article
    कुछ ही देर में बीकानेर पहुंचेंगे PM मोदी:ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान का पहला दौरा, एयरबेस पर सेना के जवानों से मिल सकते हैं

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment