यूपी में तूफानी बारिश, आप नेता समेत 45 की मौत:21 दिन पहले हुई थी शादी; नोएडा में 21वीं मंजिल से ग्रिल गिरी, नानी-नाती की मौत
2 months ago

यूपी में तूफानी बारिश ने बुधवार रात जमकर कहर बरपाया। अलग-अलग हादसों में आप नेता, डॉक्टर और सिपाही समेत 45 लोगों की मौत हो गई। आप नेता बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग की आड़ में खड़े थे, तभी दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई। आप नेता मनीष की शादी सिर्फ 21 दिन पहले हुई थी। मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई। 24 घंटे में लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा समेत प्रदेश के 25 जिलों में बारिश हुई। मेरठ और बागपत में जमकर ओले गिरे। गोरखपुर में सबसे ज्यादा 74 मिमी बारिश हुई। सड़कें तालाब बन गईं। जिला अस्पताल और कॉलोनियों में पानी घुस गया। नोएडा में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे उखड़ गए। ऐसा ही हाल मेरठ और एटा में भी देखने को मिला। एटा में आंधी से मकानों की टीन शेड उड़ गई। यात्रियों से भरी बोलेरो पर पोल गिर गया। हालांकि, उस वक्त बिजली कटी हुई थी, इसलिए लोग बाल-बाल बच गए। फिरोजाबाद में आंधी से उड़कर आई टीनशेड से महिला की गर्दन कट गई। वही, नोएडा में 21वीं मंजिल से रेलिंग गिरने से बुजुर्ग महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। जबकि उनका नाती गंभीर रूप से घायल है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। झांसी में आंधी से 100 तोतों की मौत हो गई है। गाजियाबाद में तेज आंधी से हिंडन का छोटा पुल झुक गया। दिल्ली-मेरठ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पर पेड़ गिर गया। इससे रूट 2 घंटे बाधित रहा। बदायूं में ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से घूर (कूड़े के ढेर) में आग लग गई। उस वक्त तेज आंधी चल रही थी। इसके चलते आग ने चार गांवों को चपेट में ले लिया। मौसम विभाग ने आज 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है। तस्वीरें देखिए- क्यों बदला मौसम? लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार ने बताया- बंगाल की खाड़ी की नमी से मौसम बदला है। यूपी में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवा आ रही है। इससे लू का असर कुछ जिलों में कम पड़ सकता है।हालांकि, अगले 3-4 दिन बाद दोबारा तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस महीने के आखिरी तक पारा 47 डिग्री पार जाने का अनुमान है। मानसून के 4-5 दिनों में केरल पहुंचने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार-पांच दिनों में केरल पहुंच सकता है। हालांकि पूर्वानुमान 27 मई का है। ऐसा होता है तो यह 2009 के बाद समय से पहले पहुंचने वाला पहला मानसून होगा। 2009 में मानसून 23 मई को ही केरल में पहुंच गया था। विभाग के मुताबिक आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। वहीं, 17 सितंबर के आस-पास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से हट जाता है। मानसून पिछले साल 30 मई को केरल में पहुंचा था। मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more