यूट्यूबर ज्योति, ISI एजेंट की वॉट्सएप चैट मिली:PAK अफसर ने पूछा- अटारी बॉर्डर पर कोई अंडरकवर मिला था; हरियाणा सरकार यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाएगी
2 months ago

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ वॉट्सएप चैट मिली है। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने भास्कर को बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी। दैनिक भास्कर के पास ज्योति और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैट मौजूद है। इसमें हसन ने ज्योति से पूछा था कि जब वह अटारी बॉर्डर गई थी, तब उसे वहां कोई अंडरकवर पर्सन मिला था क्या। ज्योति और अली हसन ने इस मुद्दे पर लंबी बातचीत की थी। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक इसी वजह से ज्योति से पूछताछ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) शामिल हुई है। सोमवार को NIA ज्योति को अपने साथ चंडीगढ़ ले गई, जहां उससे 7 घंटे तक पूछताछ हुई। NIA को शक है कि ज्योति ने ISI के साथ सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी भी उससे पूछताछ में जुटे हैं। ज्योति हर बात का यही जवाब दे रही है कि उसका ISI से कोई संबंध नहीं है। वहीं, हरियाणा सरकार जल्द यूट्यूबरों पर पाबंदियों लगाएगी। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बनाया जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को आदेश दिए कि ज्योति मल्होत्रा जैसे केस फिर सामने न आएं, इसलिए पाकिस्तान से किसी भी तरह जुड़े यूट्यूब चैनलों पर नजर रखें और उनका डेटा खंगालें। यूट्यूबर ज्योति और ISI अधिकारी अली हसन की चैटिंग पढ़ें... अली हसन : जब आप गए थे अटारी, वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था? ज्योति : किसको मिला, मुझे तो मिला नहीं। अली हसन : इट मीन, कोई अंडरकवर पर्सन हो जैसे, यार पता चल जाता है देखकर। आपको कैसे निकालना था या उसको अंदर लेकर आना था, इट्स माय मैटर। उसको अंदर गुरुद्वारे में ले आना था आपने, रूम में दोनों को बैठा देना था, अभी लगे रहो। ज्योति : (बच्चे की इमोजी भेजकर) नहीं इतने पागल थोड़ी ना थे वो। (नोट: ज्योति और अली हसन के बीच बातचीत का यह छोटा सा अंश है। NIA के पास ज्योति की PAK अधिकारियों से बातचीत की पूरी चैट है। जिसके आधार पर ज्योति से पूछताछ की जा रही है।) अली ने ही ज्योति के घूमने-ठहरने का अरेंजमेंट कराया जांच एजेंसियों को पता चला है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का अधिकारी अली हसन ही वह व्यक्ति है, जिसने ज्योति के पाकिस्तान जाने पर उसके बेरोकटोक घूमने और फाइव स्टार होटल में ठहरने का इंतजाम किया था। केंद्रीय एजेंसियों की जांच में यह भी सामने आया कि वह वीजा के लिए PAK दूतावास गई, जहां दानिश से नंबर शेयर हुआ और वह उससे बातचीत करने लगी। 2023 में जब वह पहली बार पाकिस्तान गई तो दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा। इसके बाद पाकिस्तान में ज्योति को पुलिस सिक्योरिटी दी गई। जिस फाइव स्टार होटल में वह रुकी, उसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। अली हसन ने ही उसे आगे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से मिलवाया। ज्योति की मुलाकात तब शाकिर और राणा शहबाज से हुई। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया। उसके मोबाइल में किसी पाकिस्तानी के नंबर पर शक न हो, इसलिए उसे ‘जट रंधावा’ के नाम से फीड कर लिया। भारत लौटने के बाद उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करना शुरू कर दिया। वह वॉट्सऐप, स्नैपचैट, टेलीग्राम समेत दूसरे माध्यमों के जरिए उन्हें खुफिया जानकारियां भेजने लग गई। दानिश और ज्योति तक कैसे पहुंची एजेंसियां रात पौने 2 बजे आई पुलिस, NIA ज्योति को लेकर चली गई ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार देर रात करीब पौने 2 बजे पुलिस वाले घर आए। उनके साथ 2 महिला पुलिसकर्मी और ज्योति भी थी। ज्योति से कोई बात नहीं हुई, उसने हाथ हिलाकर इशारा करते हुए कहा कि मैं ठीक हूं। इसके बाद ज्योति और पुलिस अफसर अंदर आ गए। पुलिसवालों ने ज्योति से कहा कि तीन-चार जोड़ी कपड़े अपने साथ ले लो। इसके बाद वह चले गए। ज्योति को कहां लेकर गए, मुझे पता नहीं। इसके बाद NIA की टीम ज्योति को लेकर चंडीगढ़ रवाना हो गई है। वहां भी ज्योति से लगातार पूछताछ की। हालांकि स्थानीय पुलिस NIA को लेकर कोई पुष्टि करने से बच रही है। ज्योति के पिता ने यह भी कहा कि महज डेढ़ साल की उम्र में मां ज्योति को एक शिशुगृह में छोड़कर चली गई थी। इसके बाद मैंने और दादा-दादी ने मिलकर उसे पाला। मैंने कभी भी ज्योति के यूट्यूब के वीडियो नहीं देखे। मेरे पास सिंपल मोबाइल था, जिसे पुलिस ले गई। ज्योति जब कभी बाहर जाती थी तो हमें नहीं बताती थी। वह सिर्फ इतना ही बताती थी कि कितने दिनों के लिए जा रही है और कब लौटेगी। NIA की एंट्री से जुड़ रही पहलगाम हमले की कड़ी NIA की पूछताछ के बाद ज्योति की जासूसी की कड़ी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ रही है। NIA पहले ही इस हमले की जांच कर रही है। ज्योति भी हमले से पहले जनवरी में कश्मीर गई थी। जहां उसने आतंकियों के टारगेट पर रहने वाली जगहों पर जाकर वीडियो बनाए थे। इनमें पहलगाम भी शामिल था। इसके बाद वह राजस्थान बॉर्डर पर भी गई और रात रुककर फेंसिंग तक के वीडियो बनाए। जांच एजेंसियों को शक है कि कहीं ज्योति के जरिए ISI ने कश्मीर और पहलगाम में रेकी तो नहीं कराई। ज्योति के जरिए उन्हें पता चला हो कि बाकी जगहों पर सिक्योरिटी रहती है, लेकिन पहलगाम ऐसी जगह है, जहां टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से सेना या पुलिस मौजूद नहीं होती। जिसके बाद इस आतंकी हमले को अंजाम दिलाया गया। जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के अलावा कहीं ज्योति सीधे आतंकियों को तो सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं कर रही थी। इसके लिए उसके मोबाइल और लैपटॉप का डेटा खंगाला जा रहा है। जो डेटा मोबाइल और लैपटाप से डिलीट किया गया है, उसको रिकवर किया जा रहा है। ---------------------------------------------- ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... 'यात्री डॉक्टर' यूट्यूबर से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस:आयरलैंड से लौटने का इंतजार; पाकिस्तानी दूतावास की पार्टी में ज्योति संग दिखे थे नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के गेस्ट बने हरियाणा के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। नवांकुर यूट्यूब पर 'यात्री डॉक्टर' के नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर फिलहाल आयरलैंड में हैं, उनकी वतन वापसी होते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। पूरी खबर पढ़ें... ज्योति संग दिखे 'यात्री डॉक्टर' ने 4 VIDEO डिलीट किए:यूट्यूबर नवांकुर ने कहा- मल्होत्रा मेरी सिर्फ फैन, मेरे पिता-ताऊ सेना-एयरफोर्स में रहे हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए 'यात्री डॉक्टर' यूट्यूब चैनल वाले नवांकुर चौधरी ने 24 घंटे के भीतर फिर सफाई दी है। रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने 15 मिनट का वीडियो जारी किया। पढ़ें पूरी खबर... यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले के पहले पाकिस्तान गई थी:भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर से संबंध; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा के हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार दोपहर को कहा कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more