आज मुल्लांपुर में IPL क्वालिफायर-1, पहुंचने लगे फैंस:पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला, जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल मैच
2 months ago

आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मैच आज रात 7:30 बजे पीसीए महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होगा। इस आईपीएल मैच को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। मैच रात को शुरू होना है लेकिन फैंस अभी से पहुंचने लगे हैं। उधर चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने अनुमान जताया है कि 29 और 30 मई को यहां बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी। इसका असर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दिखाई देगा। कोहली पहुंचे अलग विमान से
पंजाब किंग्स की टीम ने बुधवार शाम को मुल्लांपुर स्टेडियम में अभ्यास किया था, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने फ्लड लाइट्स के बीच जमकर पसीना बहाया। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बुधवार रात को ही शहर पहुंची, जिससे उन्हें अभ्यास का मौका नहीं मिल पाया। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी विमान से पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सीधे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे एक निजी होटल के लिए रवाना हो गए। आईपीएल इतिहास में अब तक पंजाब और बेंगलुरु के बीच 35 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से 18 बार पंजाब और 17 बार बेंगलुरु विजयी रही है। इससे साफ है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा कांटे के होते हैं। 29-30 मई 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित
जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने महाराजा यादविंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर और उसके आसपास के क्षेत्र को नो-फ्लाइंग और नो-ड्रोन जोन घोषित कर दिया है। आदेश में कहा गया 29 मई से 30 मई 2025 तक किसी भी प्रकार के ड्रोन या अन्य उड़ने वाले उपकरणों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
Click here to
Read more