भास्कर अपडेट्स:जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया गया; 34 जजों का कोरम पूरा
2 months ago

जस्टिस एन वी अंजारिया, विजय बिश्नोई और ए एस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी। इससे पहले CJI बीआर गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन जजों के नामों की सिफारिश की थी। सरकार के नोटिफिकेशन के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की फुल स्ट्रेंथ 34 का कोरम पूरा हो गया है। जस्टिस एनवी अंजारिया वर्तमान में कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। उनका मूल हाईकोर्ट गुजरात है। जस्टिस विजय बिश्नोई, जिनका मूल हाईकोर्ट राजस्थान है, वर्तमान में गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वहीं, जस्टिस अतुल एस. चंदुरकर बॉम्बे हाईकोर्ट के जज हैं। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस ऋषिकेश रॉय के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट जजों के तीन खाली पदों के लिए उनके नामों की सिफारिश की गई थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... खूंखार नक्सली कुंजम हिडमा ओडिशा के जंगल से गिरफ्तार, AK-47 और विस्फोटक बरामद खूंखार नक्सली कुंजम हिडमा को गुरुवार को AK-47 और भारी विस्फोटकों के साथ ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि कुंजम हिडमा को ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हथियारों और माओवादी सामग्री का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया। इसके अलावा 35 राउंड गोला-बारूद, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया। अमरनाथ यात्रा- सुरक्षा में तैनात होंगी 581 पैरामिलिट्री कंपनियां; 3 जुलाई से शुरू होगी यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी। गृह मंत्रालय की तरफ से इसकी मंजूरी मिल गई है। अभी 156 कंपनियां पहले से तैनात हैं। 10 जून तक अतिरिक्त 425 कंपनियां भी जम्मू-कश्मीर भेज दी जाएंगी। ये बल 9 अगस्त को यात्रा के समापन तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, दो एके-56 राइफल सहित कई हथियार जब्त जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 7.62×39 मिमी के 102 राउंड, दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच, 5400 रुपए कैश, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच, दो बिस्किट पैकेट और एक आधार कार्ड मिला है। आतंकियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। दोनों को उस वक्त पकड़ा गया, जब शोपियां पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG), सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (RR 44) और CRPF की 178 बटालियन ने बसकुचन इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) के दौरान इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान एक बगीचे में आतंकवादियों की हरकत देखी गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया, जिसके बाद उन्हें सरेंडर करना पड़ा। आतंकवादियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है। गौरव गोगोई 3 जून को असम कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे, राज्यभर में जनसभाएं और कार्यकर्ता से बैठक करेंगे कांग्रेस सांसद और लोकसभा में डिप्टी लीडर ऑफ अपोजिशन गौरव गोगोई 3 जून को औपचारिक रूप से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। बुधवार को राजीव भवन में तैयारियों को लेकर बैठक भी हुई। APCC के कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिकदर ने बताया कि गौरव गोगोई 31 मई को दिल्ली से सीधे जोरहाट पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलेंगे। बाद उनका राज्यव्यापी दौरा शुरू होगा। गोगोई कई जनसभाएं करेंगे।
Click here to
Read more