आतंकी पन्नू ने वॉशिंगटन में करवाया रेफरेंडम:बोला-हिंदुस्तान के टुकड़े करने के लिए बम बनाए; दिल्ली बनेगा खालिस्तान
8 hours ago

खालिस्तानी समर्थक व सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रेफरेंडम करवाया है। पन्नू ने इस रेफरेंडम का वीडियो भी जारी किया है। जिसमें दावा कर रहा है कि वे हिंदुस्तान के टुकड़े करने के लिए बम तैयार कर रहा है। लेकिन इसके साथ ही एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें एक पंडाल में खाली कुर्सियां नजर आ रही हैं। पन्नू वीडियो में दावा कर रहा है- ये हिंदुस्तान में टुकड़े करने के लिए बम तैयार किए हैं। जितने भी बम बने हैं, वे अपने झंडे खड़े करें- जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल। हर एक बम में रेफरेंडम का बारूद है। हिंदुस्तान को तहस-नहस किया जाएगा। खालिस्तान जिंदाबाद। इसके साथ ही वॉशिंगटन डीसी में खालिस्तान समर्थक दिल्ली बनेगा खालिस्तान और हरियाणा बनेगा खालिस्तान के भी नारे लगाते वीडियो में दिखे। पन्नू की वीडियो खड़े कर रही सवाल पन्नू की तरफ से जो वीडियो जारी की गई है, वे 1 मिनट 28 सेकेंड की है। जिस तरह की कोशिश वे भारत को नीचा दिखाने की वे कर रहा है, वे विफल होती दिख रही है। दरअसल, उसने इस वीडियो को बनाने के लिए फोकस कुछ लोगों तक ही सीमित रखा, ताकि वे रेफरेंडम के फेल होने की हकीकत को छिपा सके। पन्नू का दावा है कि वाशिंगटन डीसी में तकरीबन 16 हजार वोट डली है। लेकिन हकीकत इससे काफी परे है। दरअसल, जिस तरह का शोर पन्नू डाल रहा था, ना तो वाशिंगटन डीसी में भीड़ इकट्ठी हुई और ना ही उतने लोग पहुंचे। तस्वीर ने सच कर दिया बयान पन्नू की तरफ से जो रेफरेंडम करवाया गया, उसका सच जाहिर करते हुए एक तस्वीर जनतक हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर ने पन्नू का दावा पूरी तरह से खारिज कर दिया। दरअसल, इस तस्वीर में 50 फीसदी से अधिक कुर्सियां ही खाली नजर आ रही हैं। जो लो बैठे हैं, वे भी आपस में बातें करते ही दिख रहे हैं। जिस तरह का दावा पन्नू कर रहा था, कि लोग आकर भारत के खिलाफ वोट डाल रहे हैं, वे पूरी तरह से झूठा होता दिखा।
Click here to
Read more