दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर बालाजी तक शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा:6 घंटे में होंगे VIP दर्शन, लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी; जानें- कितना होगा किराया
6 hours ago

सीकर के खाटूश्यामजी धाम और सालासर बालाजी में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिरों तक हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत होने जा रही है। स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी इस सेवा को लॉन्च कर रही है, जो 23 अगस्त से शुरू होगी। इस सेवा से भक्तों को लग्जरी हेलिकॉप्टर में सफर करने का मौका मिलेगा। यात्रा मात्र 6 घंटे में पूरी हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह सेवा सुरक्षित, आरामदायक और समय बचाने वाली होगी, खासकर वरिष्ठ नागरिकों, परिवारों और व्यस्त भक्तों के लिए। कंपनी के फाउंडर मनोज गुप्ता ने कहा- यह सेवा दिल्ली-एनसीआर के भक्तों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो अक्सर सड़क जाम और लंबी यात्रा से परेशान रहते हैं। 95 हजार होगा किराया, VIP दर्शन होंगे
इस हेलिकॉप्टर यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 95 हजार रुपए रखा गया है। कंपनी के अनुसार- यह कीमत लग्जरी सुविधाओं, वीआईपी दर्शन और पूरी यात्रा की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट syandanaviation.com पर संपर्क किया जा सकता है। लग्जरी हेलिकॉप्टर में सफर, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं... रोहिणी से उड़ान, 52 बीघा पार्किंग में होगी लैंडिंग
हेलिकॉप्टर की उड़ान दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से शुरू होगी। यहां से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान होगा, और शाम तक वापसी हो जाएगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग होगी। पूरी यात्रा का कार्यक्रम तय है, ताकि समय की बर्बादी न हो। यह सेवा स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है। कंपनी देशभर में निजी हेलिकॉप्टर चार्टर सेवाएं प्रदान करती है। इसमें तीर्थ यात्राएं, सरकारी चार्टर, हवाई सर्वेक्षण और लग्जरी ट्रैवल शामिल हैं।
Click here to
Read more