अब बिहार डिप्टी सीएम के भी दो वोटर-कार्ड सामने आए:तेजस्वी बोले- या तो चुनाव आयोग ने किया फर्जीवाड़ा या विजय सिन्हा फर्जी हैं
9 hours ago

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब डिप्टी CM विजय सिन्हा के भी दो EPIC नंबर मिले हैं। मतदाता सूची में विजय सिन्हा का लखीसराय और पटना के बांकीपुर विधानसभा के नाम से EPIC नंबर दर्ज है। दैनिक भास्कर ने EPIC नंबर को लेकर ECI की वेबसाइट पर रियलिटी चेक भी किया, जिसमें दो वोटर आईडी पाए गए। दोनों में एड्रेस और उम्र अलग-अलग है। नाम और पिता का नाम एक ही है, लेकिन एक वोटर आईडी में पिता का स्व. शारदा रमन सिंह लिखा गया है। हालांकि, डिप्टी CM ने 2020 के एफिडेविट में अपनी उम्र-54 और एड्रेस- एग्जीबिशन रोड, स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के बगल में मां भवानी शारदालय, पटना बताया था। ये एड्रेस दोनों ही वोटर आईडी कार्ड पर नहीं है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तेजस्वी ने कहा- विजय कुमार सिन्हा का दो EPIC नंबर है। वो भी दो विधानसभा क्षेत्रों में, जिनमें उम्र भी अलग अलग है।' तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दौरान ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों EPIC को ऑनलाइन चेक कर दिखाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली चली गई। इस पर तेजस्वी ने कहा, 'ये वही मुख्यमंत्री जी का बिजली फ्री है क्या? राजद की ओर से शेयर किए गए विजय सिन्हा के 2 EPIC नंबर... तेजस्वी बोले- या तो विजय सिन्हा फर्जी या EC ने फर्जीवाड़ा किया तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो हमलोग SIR को लेकर आरोप यही न लगा रहे हैं। या तो विजय सिन्हा ने दो जगह जाकर साइन किया होगा। या तो चुनाव आयोग ने फर्जीवाड़ा किया है या तो बिहार का डिप्टी CM फर्जी हैं। उन्होंने आगे कहा, 'चुनाव आयोग से हमलोग निष्पक्षता और ट्रांसपेरेंसी की बात कर रहे हैं। तेजस्वी के ऊपर मीडिया ट्रायल हुआ। दिल्ली में बैठकर लोग मुझे जेल भेज रहे थे। 7 अगस्त की शाम मुझे EC की ओर से नोटिस आया। हमने अगले दिन 8 तारीख को जवाब दिया। चुनाव आयोग ने मुझे स्पीड पोस्ट से नोटिस भेजा तो मैने भी स्पीड पोस्ट से ही नोटिस भेजा। क्या पटना जिला प्रशासन और लखीसराय जिला प्रशासन डिप्टी CM विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा। बीजेपी के कहने पर सब कुछ नहीं चलेगा नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'मुख्य चुनाव आयुक्त को नियंत्रण देता हूं। वो हमारे विधानसभा क्षेत्र में आए और देखें बाढ़ के क्या हालत है। दिल्ली में बैठकर बीजेपी के कहने पर सब कुछ नहीं चलेगा। पोस्ट ऑफिस बनकर नहीं चलेगा।' SIR के जरिए 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए है, उसका डिटेल्स जनता के सामने रखिए। 22 लाख मृत पाए गए तो क्या हर केस में मृत्यु प्रमाण पत्र लिया गया है। सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा।' कांग्रेस बोली- डिप्टी CM ने लखीसराय और बांकीपुर विधानसभा से SIR फॉर्म भरा कांग्रेस का आरोप है कि डिप्टी CM ने लखीसराय और बांकीपुर विधानसभा से SIR फॉर्म भरा है। इसके बाद दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे ‘चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर खतरा’ बताते हुए आयोग से कार्रवाई की मांग की है। इस मामले ने दैनिक भास्कर ने विजय सिन्हा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके PA ने बताया कि डिप्टी CM मुख्यमंत्री के साथ किसी मीटिंग में व्यस्त हैं। विजय सिन्हा के EPIC कार्ड की हकीकत
2025 के वोटर पुनरीक्षण के बाद जारी ड्राफ्ट सूची में डिप्टी CM विजय सिन्हा के नाम से एक कार्ड लखीसराय में दिखाया जा रहा है। जिसका EPIC कार्ड नंबर है- IAF 39393370 है। उम्र 57, पिता का नाम- शारदा रमन सिंह बताया गया है। इस कार्ड का सीरियल नंबर 274 है। वहीं, दूसरा कार्ड पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में दिखाई पड़ रहा है। इसमें नाम- विजय कुमार सिन्हा, पिता का नाम- स्व. शारदा रमन सिंह, लेकिन इसमें उम्र 60 साल लिखी है। इस कार्ड का EPIC नंबर- AFS0853341 है और सीरियल नंबर 767 है। 5 अगस्त को वोटर लिस्ट से नाम हटाने को लेकर आवेदन दिया: विजय सिन्हा राजद और कांग्रेस के उठाए सवाल पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में मेरा नाम पूरे परिवार के साथ था। अप्रैल 2024 में मैने लखीसराय में अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आवेदन किया। उसी समय पटना में नाम हटाने का भी आवेदन किया था।' 'लेकिन मेरा नाम पटना से नहीं हटा। SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के बाद मालूम पड़ा कि मेरा नाम दो जगह है तो पटना से नाम हटवाने के लिए BLO को 5 अगस्त को आवेदन दिया है।' कांग्रेस की ओर से जारी डिप्टी CM के दो EPIC नंबर बिहार कांग्रेस ने उठाए सवाल बिहार कांग्रेस ने डिप्टी CM के दो EPIC नंबर को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने X पर लिखा, 'अगर उपमुख्यमंत्री के नाम से दो निर्वाचन कार्ड दर्ज हैं, तो यह चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल है। इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए।' कांग्रेस ने आगे लिखा, 'क्या चुनाव आयोग के नियम सिर्फ दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों के लिए हैं, भाजपाइयों के लिए नहीं? यह फ्रॉड भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ का नतीजा है।' 'इसी तरह ये लोग पूरे देश में भाजपाइयों को दोहरी–तिहरी नागरिकता दे रहे हैं. कहीं एक पत्ते पर 80-80 वोट डल रहे हैं, तो कहीं एक व्यक्ति 4-4 बार वोट दे रहा है।’ रोहिणी बोलीं- चुनाव आयोग को ये नहीं दिखेगा डिप्टी CM के दो EPIC नंबर सामने आने के बाद रोहिणी आचार्य ने X पर लिखा, 'चुनाव आयोग को ये नहीं दिखेगा, दिखेगा भी कैसे" जिनके लिए आयोग की निष्ठा है, उनसे ही जुड़ी ये बात है।' 'वैसे जवाब कौन देगा, वो या चुनाव आयोग? गलती किसकी है- आयोग की या विपक्ष से जुड़ी किसी भी बात पर बेवजह, बिना कुछ जाने-समझे-परखे फटे ढोल की तरह बजने वालाो की? अब भाजपा वाले शोर क्यों नहीं मचा रहे।' दो वोटर ID रखने को लेकर क्या कहता है कानून, ग्राफिक से जानिए ये खबर भी पढ़ें... EC ने तेजस्वी को वोटर ID सरेंडर करने को कहा:लेटर में लिखा- EPIC नंबर RAB2916120 फर्जी, ऐसे दस्तावेज बनाना और इस्तेमाल करना अपराध बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने अपना वोटर आईडी 16 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा है। शुक्रवार को लेटर जारी कर चुनाव आयोग ने कहा- 'आपने 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी थी कि आपकी EPIC संख्या-RAB2916120 हमारे डेटा में नहीं है।' चुनाव आयोग ने लेटर में लिखा कि जांच के दौरान पाया गया कि आपका नाम मतदान केंद्र, संख्या-204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन के क्रमांक-416 पर EPIC संख्या- RAB0456228 से है। पूरी खबर पढ़ें..
Click here to
Read more