शिमला के नामी बोर्डिंग स्कूल से 3 बच्चे लापता:रक्षाबंधन पर घूमने निकले, वापस नहीं लौटे; हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के रहने वाले
4 hours ago

हिमाचल प्रदेश के शिमला में फेमस बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के 3 बच्चे अचानक लापता हो गए। तीनों बच्चे छठवीं क्लास के स्टूडेंट हैं। इनमें एक कुल्लू, दूसरा पंजाब के मोहाली और तीसरा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों रक्षाबंधन के दिन (9 अगस्त) गेट पास लेकर माल रोड तक घूमने के लिए गए थे। आउटिंग गेट पास की सीमा खत्म होने के कई घंटे तक वह वापस नहीं लौटे। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन उन्हें अपने स्तर पर तलाश करता रहा, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद न्यू शिमला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस शहर के विभिन्न CCTV फुटेज को खंगाल रही है। पेरेंट्स को भी सूचना दी गई
इस मामले में पुलिस और स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। इन बच्चों के नाम अंगद, हितेंद्र और विदांश बताए जा रहे हैं। परिवारों ने पुलिस को कहा कि अभी उनके पास भी बच्चों को लेकर कोई सूचना नहीं है। वह घर भी नहीं आए हैं। SSP ने कहा- तलाश कर रहे
शिमला के SSP संजीव कुमार गांधी ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की कि 3 बच्चे मिसिंग हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बच्चों की तलाश के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। पहले भी बच्चों के लापता होने की घटनाएं हो चुकीं
इससे पहले भी शिमला में कई बार अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं से बच्चों के लापता होने की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही शिमला के संजौली स्थित निजी स्कूल से एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया था। इसके अलावा, संजौली स्थित बौद्ध मठ से भी बौद्ध भिक्षुओं के लापता होने की दो घटनाएं पहले घट चुकी हैं।
Click here to
Read more