राजनाथ बोले- एमपी में रक्षा केंद्र बनने का हर गुण:देशभर की स्पीड ट्रेनों में एमपी में बनने वाले रेलवे कोच लगेंगे, देश की अर्थव्यवस्था डैशिंग-डायनामिक बनी
2 days ago

रायसेन में उमरिया में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- रक्षा क्षेत्र का केंद्र बनने के लिए जो गुण चाहिए, वो मध्यप्रदेश के पास है। वे सभी संसाधन यहां मौजूद हैं। मध्यप्रदेश पूरे हिंदुस्तान में देश के हृदय प्रदेश के रूप में जाना जाता है। 1800 करोड़ के निवेश से इस परियोजना का भूमिपूजन यहां हुआ है। 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। आगे भी रक्षा क्षेत्र के माध्यम से जो भी हो सकेगा, मैं सदैव तैयार रहूंगा। यहां रेल डिब्बों का निर्माण तो होगा ही, रेलवे के अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे। दो साल के भीतर इसका काम पूरा हो जाएगा। इससे आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा। देशभर की स्पीड ट्रेनों में एमपी में बनने वाले रेलवे कोच लगेंगे। मध्यप्रदेश का औद्योगिक विकास देश को भी विकास की नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा। देश की अर्थव्यवस्था आज दुनियाभर में सबसे तेजी से करीब साढ़े 6 फीसदी की गति से बढ़ रही है। पहले जब हम कहते थे कि हम दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनेंगे। आज भारत की अर्थव्यवस्था डैशिंग और डायनामिक हो गई है। राजनाथ ने कहा- उद्योगधंधों के मामलों में मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 30 लाख करोड़ से अधिक का निवेश एमपी को मिला है। मध्यप्रदेश सरकार ने 18 हजार हेक्टेयर का भूमि बैंक तैयार किए हैं। कनेक्टिविटी की सुविधा मुहैया कराई गई है। इससे पहले रक्षा मंत्री ने ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र का भूमिपूजन किया। सीएम बोले- रेल कोच फैक्ट्री से 5 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- हमारी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को घुटने पर लाने का काम किया है। आज भारत आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है। दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है। भोपाल में मेट्रो आने के पहले मेट्रो रेल कोच बनाने का काम शुरू हो गया है। ये नए दौर का नया भारत है। इस रेल कोच फैक्ट्री से 5 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे। सीएम ने कहा कि हम अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हर तरह का सहयोग करेंगे। यहां स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए जमीन भी देंगे। रायसेन जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिवराज बोले- इस क्षेत्र को आइडियल बनाएंगे
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा- कश्मीर के पहलगाम में हमारे भाइयों को धर्म पूछ-पूछकर मारा गया। आज ये कहते हुए गर्व है कि उन आतंकवादियों को कश्मीर में ही ढूंढकर सिर में गोली मारी गई। आज भारत के शौर्य प्रदर्शन को पूरी दुनिया ने देखा। शिवराज ने कहा- हमारी कोशिश है कि ये क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र बने। हम इस क्षेत्र को आइडियल क्षेत्र बनाकर छोड़ेंगे। मेरे किसान भाइयों, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि दुनियाभर में कोई भी समझौता होगा, वो किसानों के हित को ध्यान में रखकर ही होगा। बीजेपी सरकार में किसान, मछुआरों और पशुपालकों के हित सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा- आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है। जल्द ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। हम स्वदेशी को बढ़ावा देकर इस संकल्प को पूरा करेंगे। आने वाले समय में स्वदेशी आंदोलन चलाएंगे। इससे पहले कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- एमपी में कोच फैक्ट्री बनने से रेलवे का ईको सिस्टम आगे बढ़ेगा। रेल कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन कार्यक्रम के मिनट टु मिनट अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए...
Click here to
Read more