Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 महिलाओं की मौत:शव ऐसे जले कि पहचानना मुश्किल, टीन पर रखकर गत्ते से ढका; 9 गंभीर

    1 month ago

    9

    0

    अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार दोपहर 12.30 बजे भीषण ब्लास्ट हो गया। हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहीं 5 महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक है। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की इमारत और टीनशेड पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गए। महिलाओं के शव इस कदर जल गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। धमाके के बाद शव इधर-उधर बिखर गए। शवों का इकट्‌ठा करके फैक्ट्री के बाहर टीन पर रख दिया और उसे गत्ते से ढक दिया। पटाखा फैक्ट्री अतरासी गांव से 2 किमी दूर जंगल के बीच में बनी थी। फैक्ट्री में सुबह करीब 25 महिला और पुरुष काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी मजदूर के बच्चे ने फुलझड़ी जला दी। इसके बाद पास में रखे पटाखे और बारूद में आग लग गई। धमाके इतनी तेजी से हुए कि अंदर काम कर रहे लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला। करीब 15 मिनट तक ब्लास्ट होते रहे। धमाके के बाद फैक्ट्री का मलबा 300 मीटर दूर तक फैल गया। धमाके की आवाज और धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं। डीएम निधि गुप्ता और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। हादसे की 2 तस्वीरें देखिए.... प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- पटाखा फैक्ट्री की दीवारें टूट गई थी स्थानीय निवासी समीर ने बताया- मैं दोपहर में घर पर बैठा था। बहुत तेज आवाज सुनाई दी। घर से बाहर निकल कर देखा तो हर तरफ काला काला धुआं फैला था। हम लोग धुएं की तरफ दौड़ते हुए फैक्ट्री तक पहुंचे। वहां पूरी फैक्ट्री टूट गई थी। काम करने वाले मजदूर मलबे में दबे हुए थे। हम लोग घायलों को बचाने में जुट गए। फैक्ट्री 2 साल से चल रही थी। यहां 20-25 मजदूर काम करते थे। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे। डीएम ने कहा- 5 महिलाओं की मौत, 6 महिलाएं गंभीर डीएम निधि गुप्ता ने बताया फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था। अब तक 5 महिलाओं की मौत हुई है जबकि 6 महिलाएं गंभीर घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच के लिए एडीएम की अध्यक्षता में समिति की गठित की गई है। यह फैक्ट्री हापुड़ के रहने वाले सैफउर्र रहमान के नाम से रजिस्टर्ड है। मृतकों की पहचान रुखसाना, रूमा, प्रवेश, शहनाज के तौर पर हुई है। एक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी मृतक महिलाएं रजबपुर और पपसरा गांव की रहने वाली थीं। एक युवक समेत 9 महिलाएं घायल हादसे में एक युवक समेत 9 महिलाएं घायल हैं। इनमें मोना (21), विशाल (18), सलोनी, इंद्रवती (35), सोनिया (38), पूजा (32), पूजा (27), नाजरीन, पूजा के रूप में हुई है। दो महिलाओं की हालत गंभीर हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में करीब 12:30 बजे विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी भेजी गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ------------------------------------------ ये खबर भी पढ़ेंः- यूपी में पिता की बेइज्जती पर बेटी ने रिवॉल्वर तानी...VIDEO:पेट्रोल पंपकर्मी से कहा- इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे हरदोई में पिता की बेइज्जती करने पर बेटी ने पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तान दी। कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई पापा को हाथ लगाने की। इतनी गोली मारूंगी कि परिवार वाले पहचान नहीं पाएंगे। पास में खड़े अन्य कर्मचारियों और लड़की के पिता ने किसी तरह समझाकर उसे दूर किया। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    जनगणना का नोटिफिकेशन जारी:पहला फेज अक्टूबर-2026 से चार राज्यों में; बाकी राज्यों में 1 मार्च 2027 से
    Next Article
    केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश- इस साल 5 हादसे 13 मौत:तकनीकी खामी या ऑपरेटर की गलती; समझें हेलिकॉप्टर के उड़ने की तकनीक

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment