यमुनानगर में ट्रेन से कटकर नर्स की मौत:सिर, जबड़ा और टांग अलग-अलग पड़े थे, घर में चल रही थी रिश्ते की बात
5 hours ago

हरियाणा के यमुनानगर में रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से प्राइवेट अस्पताल की नर्स की मौत हो गई। उसका सिर, जबड़ा, टांग कटकर 50-50 मीटर की दूरी पर जा गिरे। सूचना मिलते ही गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में नर्स के परिजन भी वहां पहुंच गए, लेकिन शव का चेहरा क्षत-विक्षत होने के चलते पहचानने में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन बाद में कपड़ों से उसकी पहचान हुई। नर्स अस्पताल में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए पैदल जा रही थी। भाई के मुताबिक बहन ड्यूटी के लिए स्कूटी पर जाती थी, लेकिन स्कूटी खराब होने के कारण 2 दिन से पैदल ही जा रही थी। घर में उसकी शादी की बात चल रही थी। नर्स की पहचान शिव कॉलोनी निवासी रितु(22) के रूप में हुई है। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए... महिला बोली- काफी देर से खड़ी थी युवती
रेलवे ट्रैक पर जब युवती का शव पड़ा था तो एक महिला वहां पर आई और कहने लगी कि कुछ देर पहले वह भी रेलवे ट्रैक को क्रॉस करके गई थी। उसने देखा कि ये युवती काफी देर से यहां पर खड़ी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा
जीआरपी थाना के जांच अधिकारी एसआई बोधराज ने बताया कि उन्हें यमुनानगर रेलवे स्टेशन से सूचना मिली थी कि गांधी नगर के पास ट्रैक क्रॉस करते समय एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे है। शव की शिनाख्त हो गई है। परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।
Click here to
Read more