अमेरिका ने भारतीय ट्रक ड्राइवरों का वीजा रोका:मंत्री बोले-नागरिकों की जान को खतरे में; पंजाबी ड्राइवर के ट्रक से हुई थी तीन मौत
2 days ago

अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब ट्रक ड्राइवर के गलत य-टर्न से हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने व्यवसायिक ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्क वीजा जारी करना तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा- तत्काल प्रभाव से हम व्यवसायिक ट्रक चालकों के लिए सभी वर्कर वीजा जारी करना रोक रहे हैं। विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या, जो अमेरिका की सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चला रहे हैं, अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को कमजोर कर रही है। फ्लोरिडा हादसा बना वजह पिछले सप्ताह फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा हुआ था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखा कि एक सेमी ट्रक का ड्राइवर सड़क पर अचानक गलत तरीके से यू-टर्न लेता है। उसी समय सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और बुरी तरह उसके नीचे घुस गई। इस ट्रक को 28 वर्षिय हरजिंदर सिंह चला रहा था। जांच में आया कि वे अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा था। इस दुर्घटना में मिनी वैन चला रहे 30 वर्षीय युवक, उसके साथ बैठी 37 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष – तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वैन बुरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई थी। हरजिंदर सिंह के एक गलत यू-टर्न के कारण अमेरिकी सरकार ने तत्काल प्रभाव से व्यवसायिक ट्रक चालकों के लिए वीजा पर रोक लगा दी है। यह पहली बार है जब एक व्यक्ति की गलती पर पूरे सेक्टर पर असर पड़ा। ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री पर पंजाबियों का राज आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में विदेशी मूल के ट्रकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों की संख्या 2000 से 2021 के बीच दोगुने से अधिक होकर 7,20,000 तक पहुंच चुकी गई।
विदेशी ड्राइवरों की बढ़ती संख्या की वजह ट्रक ड्राइवरों की मांग है। इस साल की शुरुआत में वित्तीय कंपनी ऑल्टलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में 24 हजार ट्रक ड्राइवरों की कमी है। इस कमी के कारण सामान समय पर नहीं पहुंच पाता और माल ढुलाई उद्योग को हर हफ्ते लगभग 95.5 मिलियन डॉलर का नुकसान होता है। अमेरिकी न्यूज चैनल एएसएएम न्यूज के अनुसार, जून 2025 के हालिया आंकड़े बताते हैं कि करीब 1.50 लाख सिख अमेरिकी ट्रकिंग उद्योग में काम कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 90% ट्रक ड्राइवर हैं। 2020 के पुराने अनुमान में कहा गया था कि अमेरिकी हाईवे पर 30 हजार से ज्यादा पंजाबी ट्रक ड्राइवर हैं, जो कुल ट्रक चालकों का लगभग पांचवां हिस्सा बनाते हैं।
Click here to
Read more