Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    अनुष्का के भाई ने लालू परिवार को दी चुनौती:कहा- मामला सुलझाएं वरना लड़ाई दूर तक जाएगी, परिवार की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए

    2 months ago

    14

    0

    तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार अनुष्का के भाई आकाश यादव मीडिया के सामने आए। सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तेजप्रताप और अनुष्का दोनों एडल्ट हैं। यदि इस मैटर में लड़का और लड़की सीधे बातचीत करेंगे तो ठीक होगा। ये उनका पर्सनल मैटर है। अनुष्का हमारी छोटी बहन है। उनका जो भी निर्णय होगा, एक बड़े भाई के नाते हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होंगे। शादी कब हुई, कब नहीं हुई, शादी हुई भी या नहीं, ये तमाम चीजें लड़का-लड़की खुद बताएंगे तो ठीक होगा। जो भी घटना है, वो हमें भी सोशल मीडिया से ही पता चल रही है। हमारे पास क्या जानकारी है, क्या जानकारी नहीं है, ये निजी बातें हैं। तेजप्रताप को पार्टी से निकाला गया है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। क्या उन्होंने बलात्कार किया। क्या वो रेपिस्ट हैं। क्या उन्होंने लालू के परिवार पर कोई दाग लगाया। यहां कोई समाज का ठेकेदार बन रहा है, तो वो गलत है। जो हमारी बहन के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समय जवाब देगा। परिवार की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए आकाश ने कहा कि ये लड़ाई अगर नहीं रुकी तो दूर तक जाएगी। दो परिवार की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए। इन बातों को इतना तूल देकर तेजप्रताप को पार्टी से नहीं निकालना चाहिए था। बात कर के इसका हल निकालना था। ये कोई मुगले आजम की फिल्म नहीं चल रही है। ये मामला एक गरीब घर की बच्ची का है। मेरे ऊपर कई आरोप लगे। करोड़ों कमाने के आरोप लगाए। ट्रांसफर-पोस्टिंग के आरोप लगे। ये भी आरोप लगा कि मैंने डायवोर्स करवाया। उनसे पूछिएगा डायवोर्स वाले दिन मैं उनके घर गया था या नहीं। जिसने घर तुड़वाने में मदद की वो लालू यादव जी का PA बनकर बैठा है। मेरे साथ 2018-2020 में अत्याचार हुआ। अपने परिवार के लिए, बहन के लिए मैं संघर्ष करूंगा। लालू जी को हम मानते हैं लालू जी पहल करें। इन चीजों को सार्वजनिक न करें। हल निकालें। इसे सही समय पर नहीं रोका गया तो लड़ाई दूर तक जाएगी। अनुष्का-तेजप्रताप के फोटो-वीडियो वायरल बीते चार दिनों से तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं। पूरा सिलसिला 24 मई शाम 6 बजे से तब शुरू हुआ, जब तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का के साथ रिश्ते की बात को सार्वजनिक किया गया। कई फोटोज में अनुष्का मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही हैं। एक फोटो में वे छलनी से तेजप्रताप का चेहरा देख रही हैं। इस पोस्ट के अगले दिन रविवार को RJD सुप्रीमो लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। लालू ने फेसबुक पर ही इसका ऐलान किया था। अभी पूरा लालू परिवार कोलकाता में है। इस पूरे प्रकरण पर अभी तक तेजप्रताप या अनुष्का का कोई बयान नहीं आया है। तेजप्रताप की वो पोस्ट देखिए, जिस पर घमासान मचा लालू ने लिखा- ज्येष्ठ पुत्र का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को दोपहर करीब 3 बजकर 9 मिनट पर तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी। लालू ने X पर लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।' अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। तेजप्रताप-अनुष्का विवाद पर किसने क्या कहा वायरल पोस्ट पर तेजप्रताप ने कहा था- अकाउंट हैक कर लिया गया तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा था कि, 'मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।' कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। 7 फोटो वायरल, दावा- तेजप्रताप ने शादी की... ------------------------ तेजप्रताप-अनुष्का से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए.... कौन है अनुष्का, जिसके कारण बेदखल हुए तेजप्रताप:भाभी के घर हुई थी पहली मुलाकात; आकाश पर बहन की शादी नहीं करने का था दबाव बीते 3 दिनों से तेजप्रताप यादव अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर वायरल हैं। RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से ही बेदखल कर दिया है। तेजप्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का केस चल रहा है। इसी बीच उनकी अनुष्का के साथ फोटो-वीडियो वायरल हुईं है, जिसे देखकर दावा किया जा रहा है कि दोनों शादी कर चुके हैं। इस रिपोर्ट में जानिए, कौन हैं अनुष्का यादव और तेजप्रताप से उनकी मुलाकात की कहानी क्या है…।
    Click here to Read more
    Prev Article
    राहुल गांधी के खिलाफ याचिका खारिज:वाराणसी कोर्ट में सुनवाई हुई, अमेरिका में भगवान राम को काल्पनिक कहने का आरोप
    Next Article
    Indian-origin Congressman's 4-word reply to Bill Ackman's Harvard rant

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment