भागलपुर एयरपोर्ट में घुसे बाढ़ पीड़ित, तंबू लगाया:हटाने पहुंचे SDM से तनातनी, लौटना पड़ा; लोग बोले- पानी कम होगा तो चले जाएंगे
6 hours ago

भागलपुर में कुछ ही दिनों बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का प्रोग्राम संभावित है। इससे पहले बाढ़ से परेशान लोग भागलपुर एयरपोर्ट में घुस गए हैं। इन लोगों ने वहां तंबू लगा दिया है। लोग अपने साथ मवेशियों को भी ले आए हैं। लोगों का कहना है कि बाढ़ में उनका घर डूब गया है। वो हर साल बाढ़ आने पर एयरपोर्ट कैंपस में रहते हैं, पानी कम होने पर लौट जाते हैं। एयरपोर्ट के अंदर बाढ़ पीड़ितों के घुसने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आया। एसडीएम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों को एयरपोर्ट खाली करने को कहा। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि हम यहां से नहीं जाएंगे, पानी पीकर रह लेंगे पर प्रशासन से कुछ नहीं मागेंगे। एसडीएम विकास का कहना है कि ये हवाई अड्डा परिसर है, कोई घोषित रिलीफ केंद्र नहीं है, इसीलिए सभी को यहां से हटाया जा रहा है। हम नहीं चाहते कि बल प्रयोग करना पड़े। अभी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, पर हम इन्हें यहां से हटा लेंगे। एयरपोर्ट की 3 तस्वीरें देखिए जिला प्रशासन का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा, वहां सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी। सामुदायिक रसोई का भी इंतजाम किया जाएगा। 'बाढ़ खत्म होने के बाद हम यहां से चले जाएंगे' बाढ़ पीड़िता राखी देवी ने कहा कि, पिछले कई साल से बाढ़ के वक्त हम लोग यहां हवाई अड्डा मैदान में रहते हैं। बाढ़ खत्म हो जाने के बाद हम लोग वापस अपने घर चले जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति आने वाली हैं। इस कारण हम लोगों को हटाया जा रहा। घर में पानी आ गया है और यहां पानी की किल्लत है। हम लोगों को सरकार से कुछ नहीं चाहिए। सरकार से हम कुछ मांगने नहीं जाएंगे। पानी घर में घुस गया, इसलिए यहां आए हैं बाढ़ पीड़ित दिलीप ने कहा, घर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण हम लोग भागलपुर के हवाई अड्डा में शरण लिए हुए हैं, लेकिन अब प्रशासन की तरफ से हटाने को कहा जा रहा है। हम लोग पिछले कई साल से बाढ़ की स्थिति में यहां रहकर गुजारा करते हैं। SDM रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पहुंचे थे दरअसल, नाथनगर का दियारा इलाका और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अभी बाढ़ का पानी फैला हुआ है। वहां के घर भी पानी से घिरे हुए हैं। ऐसी स्थिति में वहां के लोग हवाई अड्डा मैदान में पहुंच गए हैं। मैदान में वे अपना टेंट लगाकर रह रहे हैं। हवाई अड्डे में ही वे खाना बनाते हैं। पूरा परिवार किसी तरह से रह रहा है। बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर में भेजा जाएगा एसडीएम विकास ने कहा कि चुनाव का माहौल है, कभी भी हेलिकॉप्टर मूवमेंट या नेता-मंत्री आ सकते हैं, इसीलिए हवाई अड्डा को सुरक्षा दृष्टिकोण से देखते हुए बाढ़ पीड़ितों को यहां से हटाकर राहत शिविर में भेजा जाएगा, जहां प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम भी उन्हें मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2 जगह चिह्नित किए गए हैं, जहां पर इन लोगों को भेजा जाएगा। -------------------- ये खबर भी पढ़ें पानी के तेज बहाव के बीच एबुंलेंस ने उतारी लाश:शव को कंधे पर 5KM दूर गांव ले गए परिजन; ड्राइवर बोला-आगे गया तो गाड़ी फंसेगी भोजपुर जिले का शाह प्रखंड इस समय बाढ़ की चपेट में है। यहां की सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी का तेज बहाव है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग खटिया पर लाश रखकर 5 किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर घर जाते दिखे। दरअसल, मंगलवार को एंबुलेंस एक मरीज की लाश को दामोदरपुर गांव ले जा रही थी। इसी दौरान शाह प्रखंड में पानी के तेज बहाव को देखने के बाद एंबुलेंस ने लाश को बीच में ही उतार दिया। इसके बाद परिजन लाश को पानी के तेज धारा के बीच गांव ले गए। पूरी खबर पढ़ें
Click here to
Read more