भास्कर अपडेट्स:कोर्ट ने आतंकी तहव्वुर राणा को परिवार से बात करने की परमिशन दी, पैरवी के लिए निजी वकील रख सकेगा
21 hours ago

मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अपने केस की पैरवी के लिए निजी वकील नियुक्त करने के लिए अपने परिवार से बात करने की इजाजत मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को परमिशन दी। तहव्वुर ने NIA कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने लिए निजी वकील नियुक्त करने के लिए और परिवार से बातचीत करने की कोर्ट से मांग की थी। एनआईए कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों का ठिकाना तबाह, AK-47 और गोला-बारूद बरामद जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों का एक ठिकाना तबाह कर दिया गिया। यहां से एक AK-47 राइफल, गोलियों से भरी मैगजीन, 30 राउंड (जिनमें कुछ पाकिस्तानी गोलियां भी शामिल हैं) और एक दूरबीन भी बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी बेरिगुठ-दुगड्डा इलाके से की गई, जो कि छत्रू क्षेत्र में आता है। यह कार्रवाई एक नियमित तलाशी अभियान के दौरान की गई। बरामद हथियार और गोला-बारूद को देखते हुए आशंका व्यक्त की जा रही है कि क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की साजिश रची जा रही थी। हालांकि, समय रहते इसे विफल कर दिया गया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आसाराम की अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक बढ़ाई गई, मेडिकल आधार पर गुजरात हाईकोर्ट का आदेश गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को आसाराम की अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। आसाराम को सूरत में 2013 के दुष्कर्म मामले में गांधीनगर की सेशंस कोर्ट ने दोषी ठहराया था और वह इस समय उम्रकैद की सजा काट रहा है। इससे पहले 3 जुलाई को हाई कोर्ट ने एक महीने की जमानत दी थी। उस समय आसाराम के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिया था कि वे आगे जमानत बढ़ाने की कोई मांग नहीं करेंगे। हाई कोर्ट ने भी साफ कर दिया था कि भविष्य में मेडिकल कारणों से जमानत की अर्जी स्वीकार नहीं की जाएगी। इन सबके बावजूद आसाराम बापू ने फिर से जमानत बढ़ाने की अर्जी लगाई है। यह अर्जी उस अपील में लगाई गई है, जो उन्होंने अपनी सजा के खिलाफ दायर कर रखी है। ED ने 750 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में 3 राज्यों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को 750 करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के 12 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत की गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला शेल कंपनियों और अवैध वित्तीय नेटवर्क के जरिए फर्जी ITC क्लेम करके मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। जांच की शुरुआत शिवकुमार डिओरा की गिरफ्तारी से हुई थी, जिसे मई 2025 में पकड़ा गया था। जुलाई में उस पर चार्जशीट भी दायर की गई। ED अधिकारियों ने बताया कि डिओरा से पूछताछ और जब्त दस्तावेजों से कई और लोगों और कंपनियों की संलिप्तता सामने आई है। छापेमारी का मकसद पूरे घोटाले की फंडिंग को ट्रैक करना और अपराध से जुड़ी सामग्री जुटाना है। महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में ट्रक की टक्कर से 4 नाबालिग की मौत, 2 घायल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गुरुवार सुबह एक ट्रक ने 6 नाबालिग लड़कों को टक्कर मार दी। 4 की मौत हो गई, दो घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, 12 से 16 साल की उम्र के छह नाबालिग जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कटली गांव में सड़क किनारे बैठे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ओडिशा के पूर्व उप-सभापति विभूति भूषण सिंह मर्दराज का 70 साल की उम्र में निधन ओडिशा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता विभूति भूषण सिंह मर्दराज का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। नयागढ़ जिले के खंडापाड़ा के शाही परिवार के वंशज, मर्दराज हृदय संबंधी बीमारियों का इलाज करा रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। 1980 और 1990 के दशक में मर्दराज ओडिशा के राजनीतिक परिदृश्य में एक प्रमुख व्यक्ति थे। खंडापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधानसभा सदस्य (विधायक) चुने गए, वे 1980, 1985 और 1995 में निर्वाचित हुए। अपने पूरे कार्यकाल में, उन्होंने मंत्री और ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया। उपराष्ट्रपति चुनाव: नोटिफिकेशन जारी, आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया। इसी के साथ नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई। 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेतृत्व वाला NDA गठबंधन की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत या सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर उपराष्ट्रपति कैंडिडेट हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार ने झूठ और अलगाववाद का प्रचार करने वाली 25 किताबों पर प्रतिबंध लगाया
जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को मौलाना मौदादी, अरुंधति रॉय, ए जी नूरानी, विक्टोरिया स्कोफील्ड और डेविड देवदास जैसे प्रसिद्ध लेखकों की किताबों सहित 25 किताबों के प्रकाशन को झूठे नैरेटिव को बढ़ावा देने और आतंकवाद का महिमामंडन करने के आरोप में जब्त कर लिया है। गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, यह साहित्य "शिकायत, पीड़ित होने और आतंकवादी की संस्कृति को बढ़ावा देकर" युवाओं के मानस पर गहरा प्रभाव डालेगा। इसलिए इन किताबों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 98 के अनुसार "ज़ब्त" घोषित किया जाना चाहिए। किताबों में इस्लामिक विद्वान और जमात-ए-इस्लामी के संस्थापक मौलाना मौदादी की अल जिहादुल फिल इस्लाम, ऑस्ट्रेलियाई लेखक क्रिस्टोफर स्नेडेन की इंडिपेंडेंट कश्मीर, डेविड देवदास की इन सर्च ऑफ ए फ्यूचर (द स्टोरी ऑफ कासिमिर), विक्टोरिया स्कोफील्ड की कश्मीर इन कॉन्फ्लिक्ट, ए जी नूरानी की द कश्मीर डिस्प्यूट (1947-2012), और अरुंधति रॉय की आजादी शामिल हैं।
Click here to
Read more