भागवत बोले-दुनिया अर्थव्यवस्था नहीं भारतीय अध्यात्म को महत्व देती है:इसलिए हम विश्वगुरु, इकोनॉमी 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा भी हो जाए तो आश्चर्य नहीं
6 hours ago

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को नागपुर में कहा- दुनिया भारत को उसके अध्यात्म (आध्यात्मिक ज्ञान) के लिए महत्व देती है। इसी वजह से हमें विश्वगुरु मानती है। दुनिया को इस बात से आश्चर्य नहीं है कि हमारी अर्थव्यवस्था कितनी तेजी से बढ़ रही है। भागवत ने आगे कहा- भले ही हमारी इकोनॉमी 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाए तब भी दुनिया को उसका आश्चर्य नहीं होगा। क्योंकि कई देश ऐसा कर चुके हैं। अमेरिका अमीर है, चीन भी अमीर बना है और कई अमीर देश हैं। कई चीजें हैं जो दूसरे देशों ने की हैं और हम भी करेंगे। RSS चीफ ने कहा कि दुनिया के पास अध्यात्म और धर्म नहीं है जो हमारे पास है। दुनिया हमारे यहां इसके लिए आती है। इसमें जब हम बड़े बनते हैं तो सारी दुनिया हमको नमस्कार करती है और विश्वगुरु मानती है। मोहन भागवत ने इकोनॉमी को लेकर ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के ऐलान के 2 दिन बाद कही हैं। ट्रम्प ने टैरिफ से जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लगेगा। मोहन भागवत की 2 बड़ी बातें... भागवत बोले थे- दुनिया को विविधता अपनाने वाले धर्म की जरूरत RSS चीफ मोहन भागवत ने 6 अगस्त को नागपुर में ही कहा था- दुनिया को उस धर्म की जरूरत है जो विविधताओं को अपनाए, जैसे कि हिंदू धर्म। उन्होंने कहा कि धर्म हमें अपनापन और विविधताओं को स्वीकार करना सिखाता है। उन्होंने आगे कहा था- हम विविध हैं, लेकिन अलग नहीं हैं। अंतिम सत्य यह है कि हम अलग दिख सकते हैं, लेकिन वास्तव में हम एक ही हैं।' पूरी खबर पढ़ें... ----------------- ये खबर भी पढ़ें... दावा- एक फोन कॉल से बिगड़े मोदी-ट्रम्प के रिश्ते:मोदी बोले- पाकिस्तान से सीजफायर में अमेरिका का रोल नहीं, ट्रम्प बुरा मान गए PM नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच 17 जून को फोन पर 35 मिनट बातचीत हुई थी, जिसके बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत ज्यादा खराब हो गए। यह दावा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more