बिहार के कटिहार में राहुल गांधी पानी में उतरे:मखाने की खेती देखी, किसानों से मिलकर समस्याएं जानी; मजदूरों से हाथ मिलाया
15 hours ago

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का शनिवार को 7वां दिन है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सुबह कटिहार के सिमरिया पहुंचे। यहां राहुल मखाने की खेती देखने के लिए घुटनों तक पैंट चढ़ाकर तालाब में उतरे। किसानों से समझा कि मखाने की खेती कैसे होती है। आनेवाले दिनों में वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रियंका गांधी 26-27 अगस्त को इस यात्रा का हिस्सा होंगी। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'मतदाता अधिकार यात्रा वोट चोरी के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई है, जो न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारत के लोगों को आकर्षित कर रही है। आने वाले हफ्ते में भारत और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। 26-27 अगस्त को प्रियंका गांधी, 27 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, 29 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू सुखविंदर के अलावा विपक्ष के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।' वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें.... शाम को कटिहार के कदवा, कुम्हरी में राहुल-तेजस्वी की जनसभा होगी। यहां से यात्रा पूर्णिया जिले में दाखिल होगी। 'वोट चोर महाराज बिहार आए थे' शुक्रवार को वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी भागलपुर पहुंचे। यहां घंटा घर चौक पर राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार ने आम लोगों के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। पहले OBC को दबाया जाता था। आपको मौका नहीं दिया जाता था।' राहुल गांधी ने बीच सभा में संविधान की किताब मांगी और फिर कहा, 'आजादी के बाद संविधान बना। इसमें लिखा है कि हिंदुस्तान के सभी लोग एक जैसे हैं। हर व्यक्ति को संविधान एक वोट देने की आजादी देता है। वन मैन वन वोट, लेकिन पीएम मोदी और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, 'वोट चोर महाराज बिहार आए थे।' सभा के दौरान लाइट नहीं होने पर राहुल गांधी ने कहा, 'देखिए लाइट काट दी गई है, लेकिन लाइट काटने से आवाज नहीं दबा सकते। बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे, यहां की जनता ने वोटर अधिकार यात्रा में यह बात साबित कर दी।' ये खबरें भी पढ़ें... भारत जोड़ो से कितनी अलग बिहार की वोटर अधिकार यात्रा:पहले दो दिन पैदल नहीं, गाड़ी से चले राहुल; लोग बोले- वोट कटा, तो आए बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more