भारत ने अमेरिका की पोस्टल सर्विस सस्पेंड की:अब अमेरिका जाने वाली सभी सामानों पर ड्यूटी, 100 डॉलर तक के गिफ्ट पर छूट मिलेगी
5 hours ago

ट्रम्प के टैरिफ के जवाब में भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी तरह के डाक सामानों की बुकिंग सस्पेंड करने जा रही है। फिलहाल ये फैसला अस्थायी रूप से लागू होगा।आज यानी शनिवार, 23 अगस्त को डाक विभाग ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। यह फैसला अमेरिकी सरकार के एक एग्जीक्युटिव ऑर्डर के जवाब में लिया गया है, जिसके तहत 29 अगस्त से 800 डॉलर (₹करीब 70 हजार) तक के कीमत वाले सामानों पर अमेरिका कस्टम छूट को खत्म करने का फैसला लिया है। यानी अमेरिका से भारत भेजने वाले सामानों पर अब ड्यूटी देनी होगी। पोस्टल डिपार्टमेंट ने कहा, 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सामानों पर देश-विदेश इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट (IEEPA) टैरिफ स्ट्रक्चर के अनुसार कस्टम ड्यूटी देनी होगी। चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो। हालांकि, 100 डॉलर (करीब 8,700 रुपए) तक की कीमत वाले गिफ्ट आइटम्स को ड्यूटी से छूट मिलती रहेगी। पहले से भेजे गए ड्यूटी वाले सामान भी डिलीवर नहीं होंगे नए आदेश के तहत, इंटरनेशनल पोस्टल नेटवर्क के जरिए शिपमेंट पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्ट कैरियर्स या अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) की ओर से मंजूर किए गए सामानों को जमा करने और ड्यूटी वसूलने की जिम्मेदारी दी गई है। डिपार्टमेंट ने कहा कि जिन ग्राहकों ने पहले से बुक किए गए सामान को भेजा है, वे अब डिलीवर नहीं हो सकते। इसलिए कस्टमर डाक शुल्क की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वो सभी स्टेकहोल्डर के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रख रहा है और जल्द से जल्द सेवाएं सामान्य करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। अमेरिका ने भरत पर 50% टैरिफ लगाया है डाक सेवाओं का बंद होना उस समय हो रहा है जब भारत और अमेरिका के बीच बिजनेस टेंशन बढ़ रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है। वहीं, रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% एक्स्ट्रा टैरिफ पेनल्टी के रूप में लगाई है। इससे भारत पर टोटल अमेरिकी टैरिफ 50% हो गया है। यह खबर हम लगातार अपडेट कर रहे हैं...
Click here to
Read more