Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    ज्योति को आज कोर्ट में पेश करेगी हिसार पुलिस:पिता बोले- अधिकारियों ने कहा मिलने मत आना; इकोनॉमिक सेल ने 2 दिन पूछताछ की

    2 months ago

    14

    0

    पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज (26 मई) रिमांड खत्म हो रहा है। हिसार पुलिस उसे तीसरी बार कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले, हिसार पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने ज्योति से 2 दिन पूछताछ की। हालांकि पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा। सूत्रों के मुताबिक हिसार पुलिस ज्योति को पिता से मिलवाने के लिए घर आई थी। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। पिता हरीश मल्होत्रा ने भी इसको लेकर चुप्पी साध ली है। हालांकि, हरीश मल्होत्रा ने इतना जरूर कहा कि पुलिस घर आई थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे ज्योति की पेशी के दौरान कोर्ट में न आएं। उन्होंने अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई, मगर पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया। ज्योति के खातों से नहीं मिली बड़ी ट्रांजैक्शन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इकोनॉमिक सेल की पूछताछ में ज्योति ने किसी भी विदेशी फंडिंग से इनकार किया है। ज्योति ने बताया कि उसके विदेश दौरों का खर्च ट्रैवल और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां उठाती थीं। ज्योति ने पुलिस को हर दौरे का हिसाब दिया है। जांच में ज्योति के बैंक खातों में कोई बड़ा लेनदेन भी नहीं मिला है। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि कहीं हवाला के जरिए तो ज्योति तक पैसा नहीं पहुंचा। इसके अलावा, पुलिस पाकिस्तान में कारोबार करने वाली कुछ संदिग्ध ऐप्स की भी जांच कर रही है। ज्योति के मोबाइल-लैपटॉप से संदिग्ध चीजें मिलीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप का डेटा रिकवर हो गया है। इस डेटा से पुलिस को कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है। अभी और डेटा मिलना बाकी है। पुलिस इसी डेटा के आधार पर कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने अपने मोबाइल से जो डेटा डिलीट किया, उसमें दो तरह की चीजें हो सकती हैं। पहली, ISI के एजेंट्स से चैटिंग। इससे पहले ज्योति के ISI एजेंट अली हसन से चैटिंग का कुछ हिस्सा सामने आ चुका है। वहीं, दूसरा शक यह है कि उसने ट्रैवलिंग के दौरान कई ऐसे वीडियो शूट किए, जो सिर्फ ISI एजेंट्स को देने के लिए थे। उन्हें भेजने के बाद ज्योति ने उन्हें डिलीट कर दिया। हालांकि, फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है। हिसार के SP शशांक कुमार सावन कह चुके हैं कि ज्योति के आतंकवादियों से सीधे संपर्क नहीं मिले हैं। इतना जरूर है कि वह पाक ऑपरेटिव्स के टच में थी, जिसकी जांच की जा रही है। -------------------------------------- ज्योति से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Rafael Nadal footprint etched forever at Roland Garros - Watch
    Next Article
    Will Donald Trump’s ‘big beautiful bill’ pass the Senate? GOP senator says Republicans can 'stop the process'

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment