बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा', राहुल गांधी दिल्ली से निकले:तेजस्वी के साथ लालू यादव भी सासाराम के लिए रवाना; जनसभा होगी, किसानों से मिलेंगे
11 hours ago

बिहार में राहुल गांधी की अब तक की सबसे बड़ी यात्रा आज यानी 17 अगस्त से शुरू हो रही है। यह यात्रा सासाराम से शुरू होगी। राहुल गांधी दिल्ली से सासाराम के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग एसपी जैन कॉलेज मैदान में होगी। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सीधे सुआरा हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां हवाई अड्डा ग्राउंड पर 12 बजे से 2 बजे तक जनसभा करेंगे। वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना से सासाराम के लिए निकल चुके हैं। तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी यात्रा में मौजूद रहेंगे। वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। मिटने नहीं देंगे।' राहुल की यात्रा को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी बिना परमिशन राहुल के पास जाने की इजाजत नहीं है। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 दिनों में 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। बुलेट की रोशनी में बना राहुल गांधी का हेलीपैड प्रशासन ने राहुल गांधी के विशेष विमान के लिए पहले से चयनित बिहार पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को बदलकर एसपी जैन कॉलेज कर दिया था। आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से शनिवार रात को बाइक की रोशनी में हेलीपैड बनाया गया। मजदूरों ने बताया कि, हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बना रहे हैं। DM उदिता सिंह ने बताया कि 'राहुल गांधी के सभा और हेलिकॉप्टर लैंडिंग की जगह को बदला गया है। शहर से बाहर सभा और लैंडिंग की अनुमति दी गई है। ताकि व्यवस्थाओं में हमें परेशानी ना हो और लोगों को भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।' पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम जनसभा के बाद राहुल गांधी शाम 4 बजे डेहरी के लिए रवाना होंगे। वहां थाना चौक से गया तक पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी सभा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया। 50,000 से अधिक कुर्सियां लगाईं गई है। पंडाल लगभग 20 लाख से अधिक रुपए में बनाया गया है। वोट अधिकार यात्रा का आज का शेड्यूल SIR को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर महागठबंधन का कहना है कि वे इस यात्रा के जरिए लोगों तक अपनी बात रखेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। ---------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव- बिहार में 17 सिटिंग विधायकों के टिकट नहीं काटेगी कांग्रेस:महागठबंधन में 55 सीटों पर दावेदारी, टिकट बंटवारे में दिखेगा राहुल का सोशल फॉर्मूला बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं ---------------------------------------- राहुल गांधी की यात्रा से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more