बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा':शेखपुरा से तेजस्वी-दीपांकर निकले, लखीसराय से राहुल जुड़ेंगे; तेजस्वी बोले- BJP, EC का एक्सपोज हो चुकी
12 hours ago

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' गुरुवार को फिर से शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू हो गई है। यात्रा की कमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और माले नेता दिपांकर भट्टाचार्य संभाल रहे हैं। राहुल गांधी अभी यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं। वे दिल्ली में उपराष्ट्रपति पद के महागठबंधन प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। लंच के बाद लखीसराय से राहुल यात्रा में जुड़ेंगे। 5वें दिन की वोटर अधिकार यात्रा जिले के पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक के रास्ते लखीसराय पहुंचेगी। यहां रामगढ़ चौक के पास मॉर्निंग ब्रेक के बाद काफिला आगे बढ़ेगा। इसके बाद गांधी मैदान में लंच ब्रेक होगा। वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें... रात में मुंगेर में रुकेंगे राहुल गुरुवार की शाम 4 बजे यात्रा लखीसराय बाजार समिति स्थित पेट्रोल पंप से विद्यापीठ चौक होते हुए लखीसराय से बाहर निकलेगी और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के हेमजापुर पहुंचेगी, जहां टी ब्रेक होगा। इसके बाद यात्रा मुंगेर के साफियाबाद एयरपोर्ट ग्राउंड पहुंचेगी। यहीं पर रात में रुकेंगे। 19 अगस्त वोटर अधिकार यात्रा' शेखपुरा के बरबीघा में खत्म हुई। यहां श्री कृष्ण सिंह चौक पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट हम सब का अधिकार है। हिंदुस्तान में गरीबों के पास आज सिर्फ वोट बचा हुआ है।' 'अगर ये चला गया तो स्ब चला गया जाएगा। महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने वोट चोरी की है। चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है।' तेजस्वी यादव ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि '20 साल हम लोगों ने बहुत सहा है। अब नहीं। शिक्षा-स्वास्थ्य सब चौपट है। अब इन लोगों को हटाने का वक्त का गया है।' श्री कृष्ण सिंह चौक से राहुल गांधी दिल्ली और तेजस्वी यादव पटना के लिए रवाना हो गए। ----------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... भारत जोड़ो से कितनी अलग बिहार की वोटर अधिकार यात्रा:पहले दो दिन पैदल नहीं, गाड़ी से चले राहुल; लोग बोले- वोट कटा, तो आए बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं ----------------------------------------- वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more