मानसून सत्र का आज आखिरी दिन:विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा ने 12 और राज्यसभा ने 14 विधेयक पास किए
11 hours ago

संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से हुई थी। दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को छोड़कर इस सत्र में बहुत कम कामकाज हुआ है। एक महीने लंबे सत्र के दौरान लोकसभा ने 12 और राज्यसभा ने 14 विधेयक पास किए। लेकिन बार-बार व्यवधान, स्थगन और बायकॉट जारी रहा। राज्यसभा में मानसून सत्र के पहले दिन बिल ऑफ लैडिंग बिल 2025 ही बिना किसी व्यवधान के पास किया गया। दूसरे विधेयक हंगामे के बीच कुछ चर्चा के बाद या विपक्षी दलों के बायकॉट के बाद ही पास किए गए। दरअसल, विपक्षी सांसद बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग करते रहे। उनके विरोध और हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही नहीं हो सकी। बीते दिन लोकसभा में अमित शाह ने तीन बिल पेश किए तो विपक्ष ने उसकी कॉपी फाड़कर कागज गृह मंत्री पर उछाल दिए। वहीं, ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह से बैन लगाने वाले ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 लोकसभा से पास हुआ। जबकि राज्यसभा में असम के गुवाहाटी में देश का 22वां भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बनाने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित हुआ। असम में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। SIR और वोट चोरी पर विपक्ष के प्रदर्शन की तस्वीर... बिहार SIR विवाद को ग्राफिक्स में समझिए...
Click here to
Read more