सुप्रीम कोर्ट बोला- पति या पत्नी का अलग रहना नामुमकिन:अलग रहना है तो शादी न करें, शादी का मतलब दो आत्माओं का साथ आना
4 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि एक शादीशुदा जोड़े में पति या पत्नी का अलग रहना नामुमकिन है। दोनों में से कोई भी यह नहीं कह सकता कि वे अपने पार्टनर से अलग रहना चाहते हैं। जस्टिस बीवी नागरत्ना और आर महादेवन की बेंच ने कहा कि अगर कोई अलग रहना चाहता है तो उसे शादी नहीं करनी चाहिए। बेंच ने कहा- 'शादी का क्या मतलब है, दो आत्माओं, दो लोगों का एक साथ आना। आप कैसे अलग रह सकते हैं?' सुप्रीम कोर्ट एक ऐसे जोड़े के मामले की सुनवाई कर रहा था जिनके दो छोटे बच्चे हैं और वे अलग रह रहे हैं। कोर्ट बोला- बच्चों कि क्या गलती कि उनका घर टूट जाए
कोर्ट ने कहा, अगर पति-पत्नी एक साथ रहते हैं तो हमें खुशी होगी क्योंकि बच्चे बहुत छोटे हैं। उन्हें टूटे हुए घर का सामना न करना पड़े। उनकी क्या गलती है कि उनका घर टूट जाए।' वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई पत्नी ने कहा कि ताली एक हाथ से ताली बजती। इस पर बेंच ने कहा कि हर पति-पत्नी के बीच कुछ न कुछ झगड़ा होता ही है। इस पर हम आप दोनों से कह रहे हैं।
Click here to
Read more