बहरीन में ओवैसी बोले- आतंकवाद पाकिस्तान से शुरू होता है:कहा- अगली बार PAK ने दुस्साहस किया तो जवाब उम्मीद से बढ़कर होगा
2 months ago

बहरीन पहुंचे डेलीगेशन में शामिल AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत कितने वर्षों से आतंक के खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने आगे कहा- यह समस्या पाकिस्तान से शुरू होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा, सहायता और समर्थन देना बंद नहीं करता, यह समस्या खत्म नहीं होगी। ओवैसी ने कहा- हमारी सरकार ने हर भारतीय की जान बचाने के लिए सभी कदम उठाए हैं। सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अगर अगली बार पाकिस्तान ने ऐसा कोई दुस्साहस की, तो जवाब उनकी उम्मीद से परे होगा। AIMIM चीफ ने कहा- हमारे देश में एकमत है। हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब बात देश की एकता की आती है, तो हम सभी एक साथ खड़े हैं। ओवैसी ने बहरीन सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को फिर से FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में डलवाने में भारत की मदद करे। क्योंकि वहां का पैसा आतंकवादियों की मदद के लिए इस्तेमाल हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने और पाकिस्तान की सच्चाई बताने के लिए भारत से सभी 7 डेलीगेशन दुनिया के देशों में पहुंचे गए हैं। शनिवार को 4 डेलीगेशन विदेश रवाना हुए। इससे पहले 2 डेलीगेशन 21 मई और एक 22 मई को विदेश निकले थे। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more