भारत ने PAK अफसर को कहा-24 घंटे में देश छोड़ें:सरकार बोली- पद के अनुरूप काम नहीं कर रहे थे; 8 दिन में दूसरा मामला
2 months ago

भारत ने बुधवार शाम को पाकिस्तान हाई कमीशन के एक और अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। भारत की तरफ से 8 दिन में दूसरी बार ऐसी कार्रवाई की गई। इससे पहले 13 मई को एक अफसर को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित कर भारत से जाने को कहा था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह अफसर अपने पद के अनुरूप काम नहीं कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक, निष्कासित अफसर पर भारत के खिलाफ जासूसी जैसे गंभीर आरोप हैं। 'पर्सोना नॉन ग्राटा' किसी भी विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित करने की वह स्थिति होती है, जिसमें उसे देश से तुरंत चले जाने को कहा जाता है। यह कूटनीतिक स्तर पर बेहद सख्त और गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है। वहीं, BSF के DIG एस.एस. मंड ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिला जवानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला था। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more