Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:इंडिगो फ्लाइट का अगला हिस्सा टूटा, इमरजेंसी लैंडिंग; पाकिस्तान हाईकमीशन के अफसर को निकाला; ज्योति ISI एजेंट से बोली- शादी करवा दो

    2 months ago

    10

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला यूट्यूबर की रही। एक खबर दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की रही, जिसकी श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. टर्बुलेंस के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; अगला हिस्सा टूटा, 227 यात्री सवार थे दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंस में फंस गई। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। प्लेन में सवार सभी 227 यात्री और एयर क्रू सुरक्षित हैं। विमान का ‘नोज कोन’ यानी आगे का हिस्सा टूट गया। इस वजह से विमान ने दोबारा उड़ान नहीं भरी। अभी तक ये नहीं पता चला है कि विमान के आगे का हिस्सा कैसे टूटा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी वजह बिजली गिरना बताई जा रही है। क्या होता है टर्बुलेंस: विमान में टर्बुलेंस या हलचल का मतलब होता है- हवा के उस बहाव में बाधा पहुंचना, जो विमान को उड़ने में मदद करती है। ऐसा होने पर विमान हिलने लगता है और अनियमित वर्टिकल मोशन में चला जाता है यानी अपने नियमित रास्ते से हट जाता है। इसी को टर्बुलेंस कहते हैं। कई बार टर्बुलेंस से अचानक ही विमान ऊंचाई से कुछ फीट नीचे आने लगता है। पढ़ें पूरी खबर... 2. ज्योति की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ चैट मिली, ISI एजेंट से बोली- पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट हसन अली उसे दुआ दे रहा है, जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने की बात रही है। ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। उस पर आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी करने का संदेह भी है। ज्योति से NIA तीन दिन पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार के कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्योति से पूछताछ और जांच में क्या निकला.. पढ़ें पूरी खबर... 3. फ्रांस-जापान ने भारत से मांगा चीनी मिसाइल PL-15 का मलबा, इसे पाकिस्तान ने दागा था इंडियन एयरफोर्स के एयर डिफेंस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल को तबाह कर दिया था। यह मिसाइल चीन में बनी थी। फ्रांस और जापान इस मिसाइल के मलबे की जांच करना चाहते हैं, ताकि यह पता कर सकें कि इसे बनाने के लिए चीन ने किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में PL-15E मिसाइल के टुकड़े बरामद हुए थे। मलबे से क्या हासिल हो सकता है: फाइव आइज देश (अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड) भी PL-15E मिसाइल के मलबे की जांच करना चाहते हैं। ये सभी देश PL-15E मिसाइल के रडार, मोटर, गाइडेंस सिस्टम, और एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (AESA) रडार टेक्नीक को रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए समझना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. पाकिस्तान में सिंध के गृहमंत्री का घर जलाया; सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने के खिलाफ प्रदर्शन-हिंसा पाकिस्तान के सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारियों ने राज्य के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया। साथ ही सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी पीटा। पाकिस्तान सरकार की योजना सिंधु नदी पर नहर बनाने की है। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर पर हमला कर दिया। सिंधु नदी पर नहर बनाने का प्लान क्या है: पाकिस्तान सरकार की योजना सिंधु नदीं पर नहरें बनाकर चोलिस्तान में हजारों एकड़ बंजर जमीन पर खेती करने की है। चोलिस्तान पंजाब के दक्षिणी इलाके में स्थित है और यह ग्रेटर थार रेगिस्तान का हिस्सा है। हालांकि बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP इसके खिलाफ है। उसका कहना है कि सिंध को इससे नुकसान होगा और उसका पानी छीन लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... 5. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 27 नक्सली मारे गए, डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सली मार गिराए। इनमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है। नक्सलियों की फायरिंग में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर अभी भी मुठभेड़ चल रही है। इस साल 173 नक्सली मारे गए: छत्तीसगढ़ में इस साल हुए 12 एनकाउंटर में 173 नक्सली मारे जा चुके हैं। एक हफ्ते पहले खत्म हुए कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे। इनमें 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं। ये एनकाउंटर 24 दिन चला था। पढ़ें पूरी खबर... 6. पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक सड़क बनाएगा चीन; भारत की आपत्ति के बावजूद CPEC का विस्तार चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मीटिंग की। इसमें चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का अफगानिस्तान तक विस्तार करने पर सहमति बनी। भारत इस कॉरिडोर का विरोध करता है क्योंकि यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (गिलगित-बाल्टिस्तान) से होकर गुजरता है। पढ़ें पूरी खबर... 7. ED बोली- सोनिया-राहुल के खिलाफ केस बनता है, अपराध की आय से ₹142 करोड़ कमाए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चौथी सुनवाई हुई। ED ने कोर्ट को बताया कि पहली नजर में सोनिया और राहुल के खिलाफ केस बनता है। दोनों ने अपराध की आय से 142 करोड़ रुपए कमाए हैं। अगली सुनवाई जुलाई में: ED की तरफ से दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि इस मामले में 2 से 8 जुलाई तक रोजाना सुनवाई होगी। नेशनल हेराल्ड केस 2012 से चल रहा है, जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर... 8. भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर को निकाला, 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा भारत ने बुधवार शाम को पाकिस्तान हाई कमीशन के एक और अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। ऐसा 8 दिनों में दूसरी बार किया है। इससे पहले 13 मई को एक अफसर को भारत से जाने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक अफसर पर भारत के खिलाफ जासूसी जैसे गंभीर आरोप हैं। बीते दिन के अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... हाथों से पानी ट्रांसफर करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेरिका के इडाहो में एक शख्स ने हाथों से पानी ट्रांसफर करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। डेविड रश ने 30 सेकेंड में 5.10 लीटर पानी एक बर्तन से दूसरे में डाला। उन्होंने अपना ही एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मिथुन राशि वालों को आर्थिक फायदा मिल सकता है। कन्या राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू हो सकता है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत ने PAK अफसर को कहा-24 घंटे में देश छोड़ें:सरकार बोली- पद के अनुरूप काम नहीं कर रहे थे; 8 दिन में दूसरा मामला
    Next Article
    देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-बारिश:राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट; बीते दिन दिल्ली में बारिश से 2 की मौत

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment