भास्कर अपडेट्स:CBI ने IRS अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में गुजरात-राजस्थान के 11 ठिकानों पर छापेमारी की
2 months ago

CBI ने गुरुवार को 2005 बैच के IRS अधिकारी संतोष कर्णानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में गुजरात और राजस्थान में 11 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि ये छापे गांधीनगर, अहमदाबाद और जयपुर में कर्णानी, उनके करीबी और परिजन से जुड़े ठिकानों पर मारे गए। CBI ने बताया कि कर्णानी पहले अहमदाबाद में इनकम टैक्स के एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात थे और एक बिल्डर से रिश्वत मांगने के आरोप में जांच का सामना कर रहे हैं। संतोष ने जानबूझकर अवैध संपत्ति कमाई और उनकी पत्नी आरती कर्णानी ने भी 1.31 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति जमा करने में मदद की। आज की अन्य बड़ी खबरें... हाई कोर्ट में 7 लाख 24 हजार केस पेंडिंग, सुप्रीम कोर्ट बोला- केंद्र जजों की नियुक्ति का प्रपोजल क्लियर करे सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देशभर के हाईकोर्ट में 7,24,192 क्रिमिनल केसेस पेंडिंग हैं। अकेले इलाहाबाद हाई कोर्ट में 2.7 लाख से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति को लेकर कई प्रपोजल केंद्र के पास पेंडिंग हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को कॉलेजियम की सिफारिशों को जल्द से जल्द मंजूरी देनी चाहिए। हमें उम्मीद और भरोसा है कि केंद्र सरकार जजों की नियुक्ति से जुड़ी लंबित प्रपोजल को जल्द से जल्द क्लियर करेगी। राजस्थान के बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत, 8 घायल राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार को एक दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीकानेर शहर के मदन मार्केट में हुई। विस्फोट से उस इमारत को नुकसान पहुंचा जिसमें दुकान स्थित थी।
धमाका इतना तेज था कि मार्केट की पहली मंजिल की छत ढह गई, जिससे दर्जनों लोग मलबे में दब गए। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में फर्जी ACB अधिकारी 5 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार विशाखापट्टनम में एक शख्स को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का फर्जी अधिकारी बनकर घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम बालगा सुधाकर है। वह मधुरवाड़ा सब-रजिस्ट्रार ऑफिस गया और खुद को ACB इंस्पेक्टर बताकर जॉइंट सब-रजिस्ट्रार से मिला। सुधाकर ने अधिकारी से कहा कि उनके खिलाफ शिकायतें हैं और अगर 5 लाख रुपए की घूस नहीं दी गई तो केस दर्ज किया जाएगा। अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि सुधाकर फर्जी है। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की बॉर्डर पर माओवादियों की बिछाई लैंड माइंस विस्फोट में 3 जवान शहीद तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर गुरुवार सुबह माओवादियों की बिछाई बारूदी सुरंग विस्फोट में नक्सल विरोधी विशेष बल ग्रेहाउंड्स के तीन जूनियर कमांडो की मौत हो गई। तेलंगाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमांडो मुलुगु जिले के पेरूर वन क्षेत्र की टोह ले रहे थे। इसी दौरान ताडपला पहाड़ियों के पास विस्फोट हुआ। विस्फोट की चपेट में आए तीन जवान शहीद हो गए। गुजरात में वक्फ की जमीन के दुरुपयोग मामले में ED ने 9 जगहों पर छापेमारी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 मई को वक्फ बोर्ड घोटाला मामला में चल रही जांच के तहत अहमदाबाद में नौ जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने सलीम खान जुम्माखान पठान और अन्यों की तलाशी ली। इन्होंने दो वक्फ बोर्ड-पंजीकृत ट्रस्टों "कांच की मस्जिद ट्रस्ट" और "शाह बड़ा कसम ट्रस्ट" के ट्रस्टी होने का दावा किया है। ईडी ने पुलिस स्टेशन, गायकवाड़ हवेली, अहमदाबाद सिटी, गुजरात द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। आरोपियों ने धोखाधड़ी से लीज समझौते किए, किरायेदारों से किराया वसूला और वक्फ बोर्ड को झूठे हलफनामे प्रस्तुत किए। उन्होंने ट्रस्ट की जमीन पर दुकानें भी बनाईं और किराया वसूला। उन्होंने अवैध रूप से लगभग 150-200 घर और 25-30 दुकानें बनाई हैं और वक्फ बोर्ड द्वारा ट्रस्टी नियुक्त नहीं किए जाने के बावजूद किरायेदारों से अवैध रूप से किराया वसूल रहे हैं। इसके अलावा, कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।
Click here to
Read more