भास्कर अपडेट्स:CBI डायरेक्टर प्रवीण सूद के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया गया
2 months ago

केंद्र सरकार ने बुधवार को CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। सूद ने 25 मई 2023 को पद संभाला था। अधिकारियों ने बताया कि उनके कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें भारत के CJI संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे। चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 24 मई से और एक साल की अवधि के लिए सूद के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दी। सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में काम कर रहे थे जब उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का निदेशक नामित किया गया था। आज की अन्य बड़ी खबरें... छत्तीसगढ़ में 22 से ज्यादा नक्सली ढेर, 15 दिन की चढ़ाई के बाद ठिकाने तक पहुंची फोर्स छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। फायरिंग अब भी जारी है। सीएम साय ने कहा कि मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। ऑपरेशन जारी है। दो दिन पहले ही कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था। मौके से शव और हथियार बरामद किया गया। पिछले 14 दिनों से चल रहे नक्सल ऑपरेशन पर फोर्स ने अब तक कुल 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया है। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more