चोरी के 500-500 के नोट स्कूली बच्चों में बांटे, VIDEO:बोले- कुछ खा लेना, तीन चोर दिनदहाड़े पांच मकानों से कैश-ज्वेलरी ले गए थे
4 hours ago

अजमेर में चोरों ने दिनदहाड़े 5 घरों के ताले तोड़े, दो घरों से कैश और लाखों की ज्वेलरी चुराई। चोरी कर घर से बाहर निकले और स्कूल से लौट रहे बच्चों में 500-500 रुपए के नोट बांट दिए। पैसे बांटने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दो पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, नसीराबाद के अजमेर रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के घरों से 1 लाख कैश और 7-8 लाख की ज्वेलरी चोरी की थी। घटना के समय दोनों घरों में कोई मौजूद नहीं था। चोरी के बाद जब चोर घरों से निकले, पास के एक सरकारी स्कूल की छुट्टी हुई थी। वहां से स्कूल के छोटे बच्चे निकल रहे थे। चोरों ने दोनों घरों से चुराए कैश में से 500-500 के नोट बच्चों को बांटे। उधर, महिलाएं जब वापस घर पहुंची तो ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी चेक करने पर चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद नसीराबाद सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला बोली- मेहंदी लगाने गई थी
पीड़ित महिला आंचल ने बताया कि वह राधा कृष्ण कॉलोनी में रहती है। पड़ोस में मेहंदी लगवाने के लिए गई थी। पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारी को तोड़ दिया। अलमारी से 50 हजार रुपए और साढ़े 5 लाख के जेवर चोरी कर लिए। सीसीटीवी चेक करने पर फुटेज में तीन चोर दिखाई दिए। आंचल ने बताया कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किया तो घर के बाहर से स्कूल के बच्चे छुट्टी होने पर वहां से निकल रहे थे। चोरों ने जो रुपए घर से चुराए उसमें से कुछ रुपए बच्चों को बांट दिए। जब आसपास के बच्चों से पता किया तो उन्हें 500-500 रुपए के नोट बांटे गए थे। घर का सामान बिखरा मिला
पीड़ित डिंपल ने बताया कि वह 1 बजे पड़ोस में मेहंदी लगवाने गई थी। वापस पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे 25 हजार रुपए और गहने नहीं मिले। बच्चों को नोट देकर बोले- कुछ खा लेना
बलवंता निवासी महेंद्र ने बताया कि घर में चोरी के बाद पता चला कि कुछ बच्चों को पैसे बांटे गए। बच्चों से बात की तो पता चला कि चोरों ने पहले बच्चों से सीसीटीवी के चालू या बंद होने के बारे में पूछा। जब बच्चों ने बताया कि सीसीटीवी तो खराब पडे़ हैं। इसके बाद उन्हें 500-500 के नोट बांटे और कहा कुछ खा लेना। बच्चों ने जब चोरों से पूछा कि ये क्यों दे रहे हो तो, बिना कुछ बताए वहां से फरार हो गए। जल्द ही होगा खुलासा
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि दो घरों में चोरी की घटना सामने आई थी। पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के कुछ सीसीटीवी सामने आए थे। इसमें चोर बच्चों को पैसे बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ( इनपुट-सुधीर मित्तल, रियाज अहमद, नसीराबाद) ------ राजस्थान में चोरी की यह खबर भी पढ़िए...
किराने की दुकान से दो लाख से भरा बैग चोरी:हेलमेट लगाकर आया युवक ले गया उठाकर, वारदात सीसीटीवी में कैद अजमेर जिले के नसीराबाद में एक दुकान से 2 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। बैग दुकान के काउंटर के पास चेयर पर रखा था, जिसे हेलमेट लगाकर आया एक युवक उठाकर ले गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। पीड़ित ने सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। (पढ़ें पूरी खबर)
Click here to
Read more