भास्कर अपडेट्स:ग्लोबल साइबर फ्रॉड केस में ईडी ने 11 जगहों पर छापेमारी की, ₹260 करोड़ की ठगी का मामला
13 hours ago

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 260 करोड़ रुपए के ग्लोबल साइबर फ्रॉड मामले में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून समेत 11 से ज्यादा ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई CBI और दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर PMLA के तहत की गई। आरोपी खुद को पुलिस या जांच अधिकारी बताकर विदेशी और भारतीय नागरिकों से ठगी करते थे। कुछ मामलों में माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के टेक सपोर्ट के रूप में भी धोखाधड़ी की गई। पीड़ितों से ठगे गए पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर आरोपियों तक पहुंचाया गया। ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बिटकॉइन के रूप में करीब 260 करोड़ रुपए जुटाए। इन बिटकॉइन को USDT में बदलकर हवाला ऑपरेटर्स के ज़रिए यूएई में कैश में कन्वर्ट किया गया। यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले साइबर अपराध नेटवर्क से जुड़ा है, जिसमें तकनीकी और वित्तीय धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... पंजाब के मोहाली में फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट, 2 की मौत और 3 घायल; कई इमारतों को नुकसान पहुंचा पंजाब में मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मची हुई है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं और फैक्ट्री की छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पूरी खबर पढ़ें... जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर बस पलटी, एक की मौत; 9 घायल जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर उधमपुर में बुधवार सुबह एक बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट्ट ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दक्षिण कश्मीर के अखल में आतंकियों की तलाश लगातार छठे दिन भी जारी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में व्यापक आतंकवाद-रोधी अभियान लगातार छठे दिन भी जारी रहा। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके की घेराबंदी और कड़ी कर दी है। हाइटेक टेक्नीक के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से सर्चिंग की जा रही है। यहां बारिश भी हो रही है, इसके कारण सर्चिंग में परेशानी भी हो रही है। संसद ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने और बढ़ाने की मंजूरी दी; 13 फरवरी से लागू हुआ था संसद ने मंगलवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने और बढ़ाने के लिए वैधानिक प्रस्ताव पारित कर दिया। यह प्रस्ताव मंगलवार को राज्यसभा और पिछले सप्ताह लोकसभा में पारित किया गया था। राज्य सभा में यह प्रस्ताव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष के हंगामे के बीच पेश किया। सदन ने वैधानिक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति शासन 13 अगस्त, 2025 से छह महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा सरकार ने इस साल जुलाई तक 48 यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में जोड़ा, पिछले साल 82 लोग थे सरकार के अनुसार, इस साल 30 जुलाई तक 48 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में रखा गया है। उल्लंघन करने वाले यात्रियों को उनके दुर्व्यवहार की गंभीरता के आधार पर लंबी अवधि के लिए उड़ान प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा को सूचित किया है कि इस साल 30 जुलाई तक 48 लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट में रखा गया है। 2024 और 2023 में कुल 82 और 110 यात्रियों को इस सूची में रखा गया था।
Click here to
Read more