भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, दो एके-56 राइफल सहित कई हथियार जब्त
2 months ago

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 7.62×39 मिमी के 102 राउंड, दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच, 5400 रुपए कैश, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच, दो बिस्किट पैकेट और एक आधार कार्ड मिला है। आतंकियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। दोनों को उस वक्त पकड़ा गया, जब शोपियां पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG), सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (RR 44) और CRPF की 178 बटालियन ने बसकुचन इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) के दौरान इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान एक बगीचे में आतंकवादियों की हरकत देखी गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया, जिसके बाद उन्हें सरेंडर करना पड़ा। आतंकवादियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें... गौरव गोगोई 3 जून को असम कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे, राज्यभर में जनसभाएं और कार्यकर्ता से बैठक करेंगे कांग्रेस सांसद और लोकसभा में डिप्टी लीडर ऑफ अपोजिशन गौरव गोगोई 3 जून को औपचारिक रूप से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। बुधवार को राजीव भवन में तैयारियों को लेकर बैठक भी हुई। APCC के कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिकदर ने बताया कि गौरव गोगोई 31 मई को दिल्ली से सीधे जोरहाट पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलेंगे। बाद उनका राज्यव्यापी दौरा शुरू होगा। गोगोई कई जनसभाएं करेंगे।
Click here to
Read more