Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:लद्दाख में सेना की गाड़ी पर चट्टान गिरी, लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत; 3 अफसर गंभीर रूप से घायल

    2 weeks ago

    7

    0

    लद्दाख के लेह में सेना की एक गाड़ी पर चट्टान गिरने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत हो गई, जबकि मेजर रैंक के दो अधिकारी और एक कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना प्रवक्ता ने दैनिक भास्कर को बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे जब सेना का काफिला दुरबुक से चोंगताश जा रहा था, तभी एक सैन्य गाड़ी चट्टान की चपेट में आ गया। घायलों को इलाज के लिए लेह के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव के रूप में हुई है। आज की और बड़ी खबर भी पढ़ें... पुणे पोर्श केस में नाबालिग के पिता की जमानत याचिका खारिज, मां की सर्जरी का हवाला दिया था पुणे की एक अदालत ने मई, 2024 में हुई पोर्श कार हादसे में शामिल नाबालिग आरोपी के पिता की अस्थायी जमानत की अर्जी बुधवार को खारिज कर दी। एडिशनल सेशन्स जज के पी क्षीरसागर ने कहा कि अपराध की प्रकृति और गवाहों से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए इस समय नाबालिग के पिता को जमानत पर रिहा करने का कोई आधार नहीं है। नाबालिग के बिल्डर पिता ने अपनी 79 साल की मां की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई थी। उसने कहा था कि उसकी मां गंभीर स्वास्थ्य स्थिति से पीड़ित है और उसे रीढ़ की सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। याचिका में कहा गया है कि सर्जरी से पहले और बाद में उसका रहना है। हालांकि, अभियोजन पक्ष ने इस अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि उसकी मां की बीमारी उम्र से संबंधित है और उनकी जान को तत्काल कोई खतरा नहीं है। कहा गया कि आरोपी की मां की लम्बर स्पाइन सर्जरी एक प्लान्ड सर्जरी है। उसके पिता, बहन, पत्नी, बेटा, बहनोई उसकी मां की देखभाल कर सकते हैं। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में पिछले साल 18-19 मई की रात एक 17 साल के एक लड़के ने लग्जरी पोर्श कार से IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के समय नाबालिग नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। नाबालिग के माता-पिता को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटे के ब्लड सैंपल में हेरफेर करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसकी मां अब जमानत पर बाहर है। उसके पिता, ससून अस्पताल के डॉक्टर अजय टावरे और श्रीहरि हल्नोर, अस्पताल कर्मचारी अतुल घाटकांबले, दो बिचौलिए बशपक मकंदर और अमर गायकवाड़, आदित्य अविनाश सूद, आशीष मित्तल और अरुण कुमार सिंह जेल में हैं। केरल में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में बिहार और असम के 3 मजदूरों की मौत, सफाई के दौरान दम घुटने की आशंका केरल के आरीकोड में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में एक हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिहार के दो और असम के एक निवासी के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मजदूर प्लांट के वाटर रिसाइक्लिंग यूनिट के अंदर सफाई कर रहे थे। आशंका है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। तमिलनाडु में दलित इंजीनियर के ऑनर किलिंग मामले की जांच CB-CID को ट्रांसफर तमिलनाडु पुलिस ने बुधवार को एक दलित आईटी इंजीनियर कविन सेल्वगणेश की हत्या की जांच CB-CID को सौंप दी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट भी लगाया। कविन सेल्वगणेश की हत्या ऑनर किलिंग का संदिग्ध मामला है। ​​​​​इस मामले में पुलिस ने कविन सेल्वगणेश की दोस्त के भाई सुरजीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरजीत की बहन और कविन सेल्वगणेश एक-दूसरे को जानते थे और प्रारंभिक जांच से आशंका है कि हत्या इसी का नतीजा हो सकती है। पुलिस के मुताबिक, 27 जुलाई को सुरजीत ने कविन को बातचीत के लिए अपने घर बुलाया था। कविन उस पर भरोसा करके उसके साथ चला गया। लेकिन रास्ते में सुरजीत ने अपनी बाइक रोकी, दरांती निकाली और कविन पर हमला कर दिया। कविन ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरजीत ने उसे दबोच लिया और उसकी हत्या कर दी। सुरजीत को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आरोपी सुरजीत के माता-पिता तमिलनाडु स्पेशल पुलिस बटालियन में सब-इंस्पेक्टर हैं। पुलिस ने दोनों को निलंबित कर दिया गया है। एक्टर प्रकाश राज सट्टेबाजी ऐप मामले में ED के सामने पेश हुए, 29 आरोपियों में शामिल है नाम सट्टेबाजी ऐप स्कैम मामले में साउथ के मशहूर एक्टर प्रकाश राज बुधवार को हैदराबाद स्थित ईडी ऑफिस में पेश हुए। हैदराबाद में साइबराबाद पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एक प्राथमिकी में 29 लोगों में उनका नाम भी शामिल है। उनके अलावा कई अभिनेताओं और प्रभावशाली लोगों पर ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। प्रकाश राज कथित तौर पर 'जंगली रमी' नाम के एक गेमिंग ऐप से जुड़े थे, जिसका उन्होंने 2016 में प्रचार किया था। हालांकि, एक्टर का कहना है कि गलती का एहसास होने पर 2027 में उन्होंने इस विज्ञापन से हाथ खींच लिया था। ईडी ऑफिस से निकलते समय, प्रकाश राज ने कहा, 'यह सट्टेबाजी ऐप्स के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला था। मैं 2016 में ऐप से जुड़ा था, लेकिन मैंने इसे आगे नहीं बढ़ाया। मैंने ED को बताया कि मुझे कोई पैसा नहीं मिला क्योंकि मैं इससे पैसा नहीं कमाना चाहता था। अधिकारी अपना काम कर रहे हैं, और एक नागरिक के रूप में, मुझे मदद करनी चाहिए। गुजरात ATS ने बेंगलुरु से अल कायदा से जुड़ी महिला को पकड़ा, तीन आतंकी पहले ही गिरफ्तार गुजरात ATS ने बेंगलुरु से 30 साल की एक महिला, समा परवीन को गिरफ्तार किया है। वह अल कायदा से जुड़ी हुई है। गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि इससे पहले तीन आतंकियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में ITBP की बस सिंध नदी में गिरी जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में ITBP (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। हादसा कुल्लन इलाके में तेज बारिश के दौरान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार जवानों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब तक किसी का पता नहीं चला है। हादसे की पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है। NIA में 28% पोस्ट खाली; इनमें SP, ASP, DSP जैसे अहम पद भी शामिल आतंकवाद की जांच करने वाली विशेष केंद्रीय एजेंसी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में कुल 1901 पदों में से 28% पोस्ट खाली हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा को बताया कि 30 जून, 2025 तक NIA में 541 पद खाली थे। आंकड़ों से पता चलता है कि NIA में इंस्पेक्टर के 77, सब-इंस्पेक्टर के 93 और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 54 पोस्ट खाली हैं। इसके अलावा सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) के 12, एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के 11 और डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) की 20 पोस्ट खाली हैं। मंत्री ने बताया कि NIA ने 30 जून 2025 तक जांच के लिए 677 मामले दर्ज किए हैं। पिछले तीन सालों यानी 2022 के बाद 78 मामलों में 97.43% दोषसिद्धि दर से फैसले सुनाए गए हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Intense period pain? Know how to tell if it's from PCOS or endometriosis, how screen time is messing with hormones
    Next Article
    राजस्थान-MP में बाढ़ के हालात, 18 जिलों में स्कूल बंद:शिवपुरी में 35 लोग फंसे, आर्मी रेस्क्यू में लगी; हिमाचल में 357 सड़कें बंद

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment