भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में 9 उग्रवादी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और हथगोले समेत गोला-बारूद जब्त
2 months ago

मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने तीन जिलों से कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (MFL) के चार सदस्यों को थौबल जिले से और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) के तीन सदस्यों को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया। वहीं, कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नोयोन) के एक सदस्य को इंफाल ईस्ट जिले से और KCP (PWG) के एक उग्रवादी को बिष्णुपुर से गिरफ्तार किया गया। उग्रवादियों के पास से देशी पिस्तौल और हथगोले समेत गोला-बारूद जब्त किया गया।
Click here to
Read more