Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत ने लाहौर-कराची में एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया; JK में घुसपैठ, BSF ने नाकाम की; डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी कंटेंट बैन

    2 months ago

    17

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान के तनाव की रही, पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के पहले हमले के जवाब में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह कर दिया। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू, राजस्थान और पंजाब पर ड्रोन-मिसाइलों से हमला, भारत के S400 ने मार गिराए पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने सभी ड्रोन्स-मिसाइल मार गिराईं। जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराया। हालांकि, सरकार की तरफ से पुष्टि होना बाकी है। भारत-पाक तनाव के बीच 7 अहम अपडेट्स... इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार की रात भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम किया था, भारत की जवाबी स्ट्राइक में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। पढ़ें पूरी खबर... 2. भारतीय विदेश सचिव ने आतंकियों के जनाजे की तस्वीर दिखाई, पूछा- यहां सेना का क्या काम विदेश मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। विदेश सचिव ने पाक में आतंकियों के जनाजे की तस्वीर दिखाते हुए पूछा कि वहां आर्मी अफसर क्यों मौजूद थे। आतंकियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. राफेल गिराने वाले बयान पर घिरे पाकिस्तानी मंत्री, PAK का दावा- 50 भारतीय ड्रोन मार गिराए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया था कि उनकी सेना ने 5 राफेल गिराए हैं। इस बयान की पाकिस्तानी संसद में ही आलोचना हुई। एक न्यूज चैनल ने जब आसिफ से राफेल गिराने के सबूत मांगे तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सबूत हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत के 50 ड्रोन गिराए गए हैं। भारत-पाक तनाव के बीच 4 अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 4. पाकिस्तान अटैक के बीच पंजाब-दिल्ली IPL मैच रद्द, शेष मैचों पर फैसला आज पाकिस्तान के अटैक के चलते धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा- 'टूर्नामेंट जारी रखने का फैसला शुक्रवार को होगा। फिलहाल खिलाड़ियों की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है। धर्मशाला में मैच होना भी संभव नहीं था।' प्लेयर्स को 'स्पेशल वंदे भारत' से निकाला जाएगा: BCCI ने बताया कि खिलाड़ियों सपोर्ट स्टाफ को स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के जरिए धर्मशाला से निकाला जाएगा। इस ट्रेन से करीब 300 मेंबर्स लाए जाएंगे। ट्रेन शुक्रवार को पठानकोट से निकलेगी। सुरक्षा कारणों से ट्रेन का समय नहीं दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 5. OTT प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का आदेश; फिल्में, वेब सीरीज और गानों पर बैन भारत सरकार ने सभी ओटीटी, मीडिया स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से सभी पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का निर्देश दिया है। यह निर्देश सब्सक्रिप्शन वाले और फ्री दोनों तरह के कंटेंट पर लागू होगा। सभी तरह का पाकिस्तानी कंटेंट हटाना होगा... बीते दिन भारत में 430 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं, ये डेली फ्लाइट्स का 3% है। पाकिस्तान में भी 147 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जो डेली फ्लाइट्स का 17% है। गृहमंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी को लेकर CISF के डायरेक्टर जनरल से बात की। भारत के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने पैसेंजर्स, डिपार्चर टाइम से करीब 3 घंटे पहले एयरपोर्ट्स पहुंचें। डिपार्चर के 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... 6. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, पहाड़ धंसने से श्रीनगर हाईवे बंद, बगलिहार-सलाल डैम के गेट खोले जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से कई जगह लैंडस्लाइड हुई. रामबन में NH-44 बंद है। भारी बारिश के चलते चिनाब नदी पर रामबन में बने बगलिहार डैम के 2 और रियासी में सलाल डैम का एक गेट खोला गया। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड किया था और चिनाब का पानी रोकने के लिए डैम के गेट बंद किए गए थे। मौसम विभाग ने MP, यूपी, राजस्थान समेत 16 राज्यों में शुक्रवार को आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर... 7. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट नए पोप बने, अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल 69 साल के रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है। उन्होंने अपने लिए पोप लियो-14 नाम चुना है। वेटिकन में पैपल कॉन्क्लेव के दूसरे दिन नए पोप का चयन हुआ। ​​​​​​133 कार्डिनल्स ने वोटिंग के जरिए दो-तिहाई बहुमत (89 वोट) से उन्हें पोप चुना। 1900 के बाद से यह 5वां मौका है जब नए पोप को का चुनाव 2 दिन में हो गया है। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... बिहार में 12 बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर और कटिहार में कई परिवारों ने अपने नवजात बच्चे का नाम 'सिंदूर' और सिंदूरी रखा। परिवारों का कहना है कि इससे बच्चे पर अच्छा असर पड़ेगा। सीतामढ़ी की एक महिला ने अपने पोते का नाम सिंदूर रखा, और उम्मीद जताई कि वह सेना में जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों के लिए अच्छा समय है। मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में राहत मिल सकती है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में 9 उग्रवादी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और हथगोले समेत गोला-बारूद जब्त
    Next Article
    हरियाणा के लेफ्टिनेंट के पिता बोले-विनय बहादुर और फुर्तीला था:अहसास होता या चैलेंज करता तो आतंकी की गन छीन लेता; पहलगाम हमले में हत्या हुई थी

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment