भास्कर अपडेट्स:मध्य प्रदेश के भोपाल में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत: गाड़ी के परखच्चे उडे़
2 months ago

भोपाल के बैरागढ़ में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल है। मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा, सत्यम डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। प्रीत कपड़े की दुकान चलाता था। सत्यम उसी की दुकान में काम करता था। एक्सीडेंट चिरायु अस्पताल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस और एम्बुलेंस करीब एक घंटे लेट मौके पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर... आज की अन्य बड़ी खबरें... अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शुक्रवार सुबह 1 बजकर 10 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकम्प की 2.8 तीव्रता दर्ज की गई। भूकम्प का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इससे पहले बुधवार को लद्दाख के लेह में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। NCS के अनुसार, झटके रात 11:46 बजे जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आए।
Click here to
Read more