केंद्रीय मंत्री गोपी के खिलाफ केरल में शिकायत दर्ज:केरल छात्र संघ बोला- वह लोकसभा क्षेत्र से गायब, सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा
3 hours ago

केरल छात्र संघ (KSU) ने रविवार को त्रिशूर ईस्ट पुलिस में केंद्रीय मंत्री और त्रिशूर से सांसद सुरेश गोपी के संसदीय क्षेत्र से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। KSU जिला अध्यक्ष गोकुल गुरुवायूर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में दो केरल ननों की गिरफ्तारी के बाद से सुरेश गोपी क्षेत्र में नजर नहीं आए। गोकुल ने कहा, पिछले दो महीने से गोपी किसी भी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। यहां तक कि त्रिशूर के मेयर और राज्य सरकार में राजस्व मंत्री के. राजन भी उनसे संपर्क नहीं कर पाए। KSU ने मंत्री के खिलाफ अभियान चलाने की चेतावनी दी है और उनकी अनुपस्थिति की जांच की मांग की है। संगठन का कहना है कि मंत्री ने ननों की गिरफ्तारी, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर भी चुप्पी साधी हुई है। 25 जुलाई को धर्मांतरण के आरोप में ननों की गिरफ्तारी हुई 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नन प्रीति मेरी, वंदना फ्रांसिस और सुकामन मंडावी को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग स्टेशन से पकड़ा था। हालांकि, 2 अगस्त को NIA कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें... गोपी शपथ के बाद मंत्री पद छोड़ने के बयान पर चर्चा रह चुके हैं 9 जून 2024 को मोदी मंत्रिमंडल में सुरेश गोपी को राज्य मंत्री बनाया गया था। दूसरे दिन उन्हें पर्यटन एवं पेट्रोलियम मंत्रालय का काम दिया गया। एक मलयालम टीवी चैनल ने गोपी के हवाले से दावा किया कि वे मंत्री नहीं बनना चाहते। वे सिर्फ एक सांसद के तौर पर काम करना चाहते हैं। चैनल ने बताया था कि एक्टर से राजनेता बने गोपी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगे क्योंकि एक्टिंग उनका जुनून है। उनके पास पहले से ही कुछ फिल्म प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। हालांकि गोपी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस दावे को गलत बताया था। सुरेश ने X पर लिखा- कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह गलत है। मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। गोपी 2019 लोकसभा, 2021 विधानसभा चुनाव हारे थे; 2024 में जीत मिली साल 2019 में सुरेश गोपी त्रिशूर से लोकसभा चुनाव हार गए थे। उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में गोपी को पहली जीत 2024 लोकसभा चुनाव में मिली। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार को हराया। कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद मुरलीधरन इस सीट से तीसरे नंबर पर रहे। जनवरी में गोपी की बेटी की शादी में पहुंचे थे PM मोदी सुरेश गोपी की बेटी भाग्या सुरेश की 17 जनवरी को बिजनेसमैन श्रेयस मोहन से शादी हुई थी। इस शादी में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। तब PM ने केरल की पारंपरिक पोशाक- मुंडू और वेष्टि पहनी थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं थीं। भाग्या सुरेश और श्रेयस मोहन की शादी में PM मोदी करीब 25 मिनट रुके थे। PM ने गुरुवायुर मंदिर में शादी कर रहे अन्य जोड़ों को भी आशीर्वाद दिया था। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को तोहफा भी दिया। इस शादी में साउथ इंडस्ट्री के एक्टर ममूटी, मोहनलाल, दिलीप और बीजू मेनन अपने-अपने परिवारों के साथ नजर आए थे। ---------------------------------------
Click here to
Read more