दीपेंद्र हुड्डा बोले-हरियाणा विधानसभा में तंत्र-मंत्र का प्रयोग हुआ:इलेक्शन की तारीख भी बदली; 'वोट चोरी' मुद्दे पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा
2 days ago

सोनीपत में लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे और पार्षद संजय बड़वासनी के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पार्षद संजय बड़वासनी 24 सूत्रीय घोषणा पत्र लागू करवाने के लिए सोनीपत से रथ यात्रा निकाल रहे हैं। वे पंचकूला जाकर सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। सांसद हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर पूरे देश में सवाल उठ रहे हैं। राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोपों को ठोस तथ्यों के साथ सामने रखा है। उन्होंने कई ऐसे लोगों के नाम बताए हैं जिनके खिलाफ 10-10 वोट गिने गए हैं। हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यह मामला केवल चुनाव आयोग का नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र और संविधान व्यवस्था का प्रश्न है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया जाए। हर प्रकार की सीमा लांघ गया आयोग
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा करते हुए कहा है कि हरियाणा में भी बड़े यंत्र-मंत्र तंत्र का प्रयोग किया गया है। इतना ही नहीं हर प्रकार की सीमा लांघ कर हरियाणा में चुनाव आयोग ने भाजपा की मदद करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि चुनाव आयोग ने यहां तक की कई बार चुनाव की डेट भी बदलने का काम किया है। चुनाव आयोग भाजपा की सहायक की भूमिका में
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष भूमिका में दिखाई देना चाहिए था, लेकिन वह भाजपा की सहायक भूमिका में नजर आया। वहीं राहुल गांधी अभियान का हवाला देते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के एक चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने अपनी प्रेस वार्ता में कही थी, कांग्रेस और भाजपा में चुनाव 22000 के अंतर से रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह उठना स्वाभाविक है।
Click here to
Read more