भारी बारिश की वजह से हिमाचल में अब-तक 229 मौतें:उत्तराखंड के 11 जिलों में बाढ़ का खतरा, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल बंद
7 hours ago

हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में 21 में भूस्खलन निगरानी केंद्र एक्टिव हैं। इससे मानसून में अलर्ट और आपदा तैयारी को लेकर चिंता बढ़ गई है। हिमाचल में बारिश की वजह से हुए हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 229 हो गई। पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटों में 395 सड़कें, 669 ट्रांसफॉर्मर और 529 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। वहीं, उत्तराखंड के धराली में ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) की मदद से करीब तीन मीटर वाली 20 जगहों की पहचान की है जहां लोगों फंसे हो सकते हैं। राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान की एक्सपर्ट टीम धराली में बादल फटने के बाद लापता 66 लोगों का पता लगाने में मदद कर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में राज्य के 11 जिलों के आस-पास मध्यम से उच्च स्तर की बाढ़ का खतरा है। इसके चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों में भारी बारिश के बाद सभी स्कूलों बंद कर दिए गए। रियासी में सबसे ज्यादा 284 mm बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक जम्मू संभाग के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है। देशभर में बारिश-बाढ़ की 4 तस्वीरें... जम्मू-कश्मीर में रेड, UP समेत 8 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 8 राज्यों में ऑरेंज और मध्य प्रदेश, पंजाब समेत 16 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा भी चल सकती है। देशभर में बारिश का डेटा मैप में देखें... राज्यों में मौसम का हाल शहरों में बारिश का डेटा
Click here to
Read more