दिल्ली में 9 साल की 2 बच्चियों से गैंगरेप:स्वीमिंग पूल में नहाने गई थीं, आरोपी ठेकेदार और केयरटेकर गिरफ्तार
3 hours ago

राजधानी दिल्ली में नरेला क्षेत्र के लामपुर इलाके में बन रहे एक स्विमिंग पूल में दो बच्चियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दोनों बच्चियों की उम्र 9 साल का आसपास है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक स्वीमिंग पूल का ठेकेदार और दूसरा केयर टेकर है। पुलिस ने बताया कि स्वीमिंग पूल ऑपरेशनल चालू नहीं है। यहां फिलहाल काम चल रहा है। इसके चलते आसपास के बच्चे यहां नहाने आ जाया करते थे। बच्चियों को बंधक बनाकर किया गैंगरेप
आउटर नॉर्थ DCP हरेश्वर स्वामी ने बताया कि बच्चियों से गैंगरेप की वारदात 7 अगस्त की दोपहर हुई। पूल के गेट खुला देखकर दोनों बच्चियां अंदर चली गईं। दोनों को अकेला देखकर ठेकेदार अनिल ने उन्हें एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद दोनों से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद केयर टेकर मुनील ने भी दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों ने बच्चियों को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। इनमें से एक बच्ची ने अपनी चाची को यह बात बताई। इसके बाद परिवार वालों ने दूसरी बच्ची से भी पूछताछ की। इस तरह उनके साथ गैंगरेप का खुलासा हुआ। अगले दिन 8 अगस्त की सुबह दोनों बच्चियों के परिवार ने नरेला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। कंडोम के दो पैकेट भी बरामद किए गए
शिकायत दर्ज होते ही नरेला SHO राजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने स्वीमिंग पूल सील कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की निशानदेही पर स्वीमिंग पूल परिसर में बने एक कमरे से तकिए का कवर और चादर बरामद की गई। कंडोम के दो खाली पैकेट भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी यूपी,बिहार के रहने वाले
नरेला SHO राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार मूल रूप से समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है जबकि मुनील कुमार मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। बच्चियों के मेडिकल जांच के बाद 9 अगस्त को नरेला पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 70(2) (सामूहिक बलात्कार), 127 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 351 (आपराधिक धमकी) और पाक्सो अधिनियम की धारा 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया। गेट खुला होने पर बच्चे यहां नहाने आ जाते थे
नरेला SHO राजेंद्र सिंह ने आगे बताया कि यह स्वीमिंग पूल प्राइवेट है और अभी पूरी तरह ऑपरेशनल शुरू नहीं हुआ है। स्विमिंग पूल की पब्लिसिटी के लिए कुछ दिन पहले ही दो घंटे के लिए खोला गया था। फिलहाल यहां मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसी के चलते गेट खुला होने पर आसपास के बच्चे अक्सर यहां नहाने और तैराकी करने आ जाते थे। बच्चों को यहां रहने वाला केयर टेकर भी नहीं रोकता था। इस वारदात के बाद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अन्य बच्चियों के साथ भी यहां कुछ गलत तो नहीं हुआ। बच्चियों से पूछताछ में पता चला है कि इनमें से एक बच्ची पहले भी अन्य दोस्तों के साथ यहां पर नहाने आ चुकी थी। ---------------------- क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... बिहार में पोर्न देखकर 10 से 12 साल के 6 बच्चों ने 8 साल की 2 बच्चियों से गैंगरेप किया बिहार के शेखपुरा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम 6 नाबालिग लड़कों ने आठ साल की 2 बच्चियों से गैंगरेप किया। इसके बाद बच्चियों को 3 रुपए दिए और कहा कि इसके बारे में किसी को मत बताना। पूरी खबर पढ़ें... हाईकोर्ट ने रेप केस में फांसी की सजा को बदला:चार साल की बच्ची से रेप मामले में आरोपी को 25 साल की सजा सुनाई खंडवा में चार साल की बच्ची से रेप और अटेम्ट टू मर्डर के मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी को 25 साल कैद की सजा सुनाई हैं। जबकि ट्रायल कोर्ट फांसी की सजा सुना चुका था। हाईकोर्ट ने फांसी की सजा को 25 साल की कैद में बदल दिया है। घटना अक्टूबर 2022 की हैं। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more