नूंह में दंगाइयों के सामने बेबस नजर आई पुलिस:पुलिसकर्मियों के सामने पथराव, 2023 के दंगों का कनेक्शन सामने आया; दूसरा पक्ष बोला-हमारे घर लूटे
1 day ago

हरियाणा के नूंह में मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि पहले 2 युवकों ने टेंट व्यापारी पर बोतल से हमला किया, फिर मस्जिद से ऐलान करवाकर भीड़ जुटाई गई। भीड़ ने मकानों व दुकानों की छतों से पथराव किया, कांच की बोतलें फेंकीं और एक बाइक व दुकान में आग लगा दी। इसमें करीब 7 लोग घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला ने आरोप लगाया कि हमारे घर में लूट की गई। परिवार के 3 लोगों से मारपीट की। साथ ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर राजस्थान बॉर्डर के थानों की पुलिस बुलाई गई, लेकिन भीड़ डेढ़ घंटे तक बेकाबू रही। इस दौरान पुलिस दंगाइयों के सामने बेबस नजर आई। सड़क पर जाम लग गया और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। पुलिस ने हालात काबू करने के लिए 2 कंपनियां तैनात कीं। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने 2023 के नूंह दंगों की जातीय रंजिश में हमला किया। SP राजेश कुमार ने कहा- यह झगड़ा राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के गांव में हुआ। हिंसा में शामिल व उकसाने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। 2 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। पहले जानिए पुलिस को दी गई शिकायत में क्या.... आरोपी रोड पर गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे
मुंडाका गांव के समय सिंह सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं राजस्थान बॉर्डर के पास टेंट की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करता हूं। मेरे दादा की रस्म पगड़ी का कार्यक्रम था, जिसके लिए हम मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे ट्रैक्टर में टेंट का सामान लेकर गांव लौट रहे थे। मुंडाका गांव की सड़क पर हमें एक ट्रक रास्ता रोककर खड़ा मिला, जिसमें 2 युवक नस्सी और लुकमान शराब पी रहे थे। ट्रक हटाने के लिए कहने पर नस्सी भड़क गया और बोला कि रास्ता तुम्हारे बाप का नहीं है। इसके बाद उसने बीयर की बोतल से मेरे सिर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अपने परिवार के लोगों को भी बुलाया
समय सिंह ने आगे बताया कि मैंने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। आरोपियों ने भी अपने गांव हाजीपुर (अलवर, राजस्थान) से रमजान, मुहरखों, रूस्तम, शमशेर, हारून, सुब्बन, इस्माइल, अरशद, कालू, जुबेर, यूनुस, इस्लाम, जुहरूदीन, उम्मर, सकरुल्ला, साहुन, करीम, सफी, सुब्बा, याकूब और जुनेद को बुला लिया। सभी लाठी-डंडों से लैस थे। शोर सुनकर मेरे भाई चुन्नी, गोपाल और बीर सिंह भी बचाने पहुंच गए, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मस्जिद से ऐलान कर लोगों को किया इकट्ठा
समय सिंह ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद आरोपियों ने मस्जिद से ऐलान करवा दिया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने दुकानों और मकानों की छतों से पत्थर व कांच की बोतलें फेंककर हमला किया। डायल 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस के सामने ही पथराव करने लगी। 2023 दंगों को लेकर दुश्मनी में हमला
समय सिंह ने कहा कि केस से बचने के लिए आरोपियों ने अपनी एक मोटरसाइकिल और खोखे में आग लगा दी। आरोपी नूंह में 2023 में हुए दंगों को लेकर हमसे जातीय दुश्मनी रखते हैं और इसी कारण हमला किया। यह पथराव करीब डेढ़ घंटे तक चला, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई और सड़क पर जाम लग गया। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरे पक्ष की महिला बोली- मिट़्टी का तेल छिड़ककर आग लगाई
दूसरे पक्ष की महिला इसरा ने कहा कि उन्होंने पहले जेवर लूट लिए, बगल वाला मकान तोड़ दिया। हम लेडीस ही घर पर थीं, इसलिए हम छुप गए। उन्होंने हमारा आदमी भी घायल कर दिया, घर के पास से ही 2 आरोपियों ने हम पर बोतलें भी फेंकी। इस पूरी घटना में हमारे घर के 3 लोग घायल हुए हैं। आरोपी मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा रहे थे। अब जानिए दंगाइयों के सामने कैसे बेबस नजर आई पुलिस.... मौके पर 2 DSP और पुलिस की 2 कंपनियां तैनात
नूंह के SP राजेश कुमार ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन DSP अजायब सिंह दलबल के साथ समय रहते मौके पर पहुंच गए और स्थिति को बिगड़ने से पहले नियंत्रित कर लिया। शरारती तत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है। यह झगड़ा राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित गांव में हुआ, जहां 2 DSP, 2 पुलिस कंपनियां और भारी पुलिस बल तैनात है। फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने घायलों के बयान लेकर करीब 2 दर्जन नामजद सहित 30-40 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। झगड़े में शामिल कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें :- नूंह में दो पक्षों के बीच पथराव, बाइक-दुकानें फूंकीं:कांच की बोतलें फेंकीं, 10 घायल; मामूली विवाद पर भड़की हिंसा हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में मंगलवार शाम को 2 पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान छतों से पथराव हुआ, कांच की बोतलें फेंकी गईं। इसके साथ ही एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। लोगों ने दुकानों में भी आग लगा दी। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more