'गुजरात के लोग बिहार में वोटर बन रहे':तेजस्वी का चुनाव आयोग पर आरोप, बोले- मुजफ्फरपुर की मेयर और BJP नेत्री के भी दो वोटर-ID
4 hours ago

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। गुजरात में बीजेपी के प्रभारी भीकूभाई दलसानिया अब वो पटना के वोटर बन गए है।' तेजस्वी यादव ने ये भी दावा किया कि मुजफ्फरपुर की मेयर और बीजेपी नेत्री निर्मला देवी के एक ही विधानसभा में दो वोटर-ID हैं, जिनमें उम्र भी अलग-अलग दर्ज है। तेजस्वी के मुताबिक, 'एक में 48 साल और दूसरे में 45 साल। इतना ही नहीं, उनके दोनों देवर के भी अलग-अलग EPIC नंबर हैं।' तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, “ओरिजिनल मतदाता को चुनाव आयोग की ओर से मृत बता दिया जाता है, लेकिन बीजेपी के लोगों के दो-दो EPIC नंबर बन जाते हैं।' तेजस्वी बोले- BJP के इशारे पर चुनाव आयोग 'वोट की डकैती' कर रहा नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। कल जिन लोगों का नाम SIR की मृत लिस्ट में था, उन लोगों को जिंदा अदालत में पेश भी किया गया। यह एक गंभीर मामला है।' 'लोग इसे वोट की चोरी कह रहे हैं, लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग 'वोट की डकैती' कर रहा है। जब खुलासा होने लगा है तो भाजपा की बोलती बंद है।' '2020 में भी चुनाव आयोग ने वोट की चोरी की थी। '12,000 मतों के अंतर से हमें 10 सीटों पर हरा दिया गया था। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में चोरी पकड़ी गई तो EC ने CCTV हटाया तेजस्वी ने आगे कहा, 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई, तो चुनाव आयोग ने CCTV को ही हटा दिया। देश की जनता सब समझती है।' 'चुनाव आयोग केवल भाजपा के लोगों का सहयोग कर रहा है। विपक्ष के वोटों को कम कर रहा है और भाजपा के लोगों का एक ही विधानसभा में दो-दो EPIC नंबर बनाए जा रहे हैं।' मुकेश सहनी बोले-डिप्टी CM मैं ही बनूंगा बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में डिप्टी CM को लेकर घमासान शुरू हो गया। VIP प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी CM बनने पर आमादा हैं। वे लगातार कह रहे हैं, 'महागठबंधन सरकार में मैं ही डिप्टी सीएम बनूंगा। मेरी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर टिकट चाहिए।' वहीं, महागठबंधन के बाकी घटक दल (राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा) ने इसे खारिज कर दिया है। महागठबंधन के नेताओं का कहना है, डिप्टी CM कौन बनेगा, यह तय नहीं है। मुकेश अपने मन से ऐसा बोल रहें। इन पार्टियों के नेताओं ने मुकेश को सलाह दी- ऐसी बातों से परहेज रखें। इससे गठबंधन को नुकसान पहुंचता है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें... 'बिहार में सिर्फ तेजस्वी यादव पर ही कार्रवाई क्यों':कृष्णा अल्लावरू ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, चिराग पासवान पर कहा- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री चोरी से बने वोट अधिकार यात्रा का पूरा रूट शेड्यूल, रोहतास से शुरुआत:16 दिन में 25 जिलों को कवर करेंगे राहुल गांधी, 3 दिन का रहेगा ब्रेक ---------------------------- बिहार की पॉलिटिकल हैपनिंग से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more