हरियाणा में भूकंप, झज्जर केंद्र रहा:दीवारों में दरारें आईं, लोग बोले- गार्डर में एक अंगुली का गैप; 45 दिन में 7वीं बार हिली धरती
3 days ago

हरियाणा के झज्जर में रविवार को शाम 4:10 बजे भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र झज्जर का गांव बीड़ सुनार रहा। जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में हलचल हुई। इससे लोगों के घरों में दरारें आ गईं। गांव बीड़ सुनार के यशपाल ने कहा कि मैं जानवरों को पानी दे रहा था, उसी वक्त झटका महसूस हुआ और गार्डरों से तेज आवाज सुनाई दी। भूकंप आने के बाद से घर के दरवाजे ठीक से बंद नहीं हो रहे। घर के गार्डर में एक अंगुली का गैप आ गया। वहीं बुजुर्ग आजाद ने कहा कि जब भूकंप आया तो मैं चारपाई पर बैठा था। मुझे हल्का झटका लगा। पिछली बार जो झटका आया था, वो तेज लगा था। हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। प्रदेश में 45 दिन में 7वीं बार भूकंप आया है। 17 जुलाई को भी झज्जर में भूकंप आया था। बुजुर्ग बोले- पहले भूकंप पर ट्यूबवैल का पानी उछल गया था
बुजुर्ग राज सिंह ने बताया कि आज का भूकंप का झटका हल्का था। पहले वाला काफी तेज था। पहले भूकंप आने पर ट्यूबवेल के पानी का 8-9 फीट तक ऊपर उछाल आता था, जिससे हमें भूकंप का पता चलता था। 45 दिन कहां-कहां भूकंप आया, जानिए... भूकंप से जुड़ी अहम बातें पढ़ें... -------------- हरियाणा में भूकंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, दोबारा झज्जर रहा केंद्र, 6 जिलों में असर; रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया। शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र झज्जर रहा और यहां 10 किलोमीटर की गहराई में हलचल हुई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही, जिसका असर गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर में दिखा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more