ओडिशा में युवती के आत्महत्या मामले में पूर्व प्रेमी गिरफ्तार:पुलिस बोली- आरोपी ने निजी वीडियो लीक करने की धमकी दी थी
3 hours ago

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में 19 साल की युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। युवती का जला हुआ शव 6 अगस्त को घर की सीढ़ियों पर मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के रिश्ते खत्म हो चुके थे, लेकिन आरोपी लगातार निजी वीडियो लीक करने की धमकी देता रहा। पुलिस ने बताया, उसने बाद में ये वीडियो युवती के पिता और 5-6 अन्य लोगों को भेज दिए। आरोपी के फोन से 60 अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस का कहना है कि 6 अगस्त की सुबह 7:34 बजे उसने पीड़िता को संदेश भेजा, जिसके तुरंत बाद उसने आत्महत्या कर ली। मामले में आरोपी पर BNS की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 75 (यौन उत्पीड़न), 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और आईटी एक्ट की धारा 66-E व 67-A के तहत केस दर्ज हुआ है। उधर, युवती के पिता का आरोप है कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ बने अश्लील वीडियो इंटरनेट पर फैलाए, जिससे वह मानसिक दबाव में आकर जान देने को मजबूर हो गई। पिता ने आत्मदाह की धमकी दी उधर, परिवार का आरोप है कि युवती ने पहले ही पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी के पिता ने बेटे की रिहाई न होने पर थाने के बाहर आत्मदाह की धमकी दी है। उन्होंने खुद को गरीब बताते हुए न्याय न मिलने की बात कही। आरोपी की मां और बहन ने दोनों के बीच संबंध स्वीकार किए, लेकिन ब्लैकमेल के आरोपों से इनकार किया। उनका दावा है कि यह मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। पुलिस ने पीड़िता के पिता, भाई और मां से पूछताछ की है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 12 जुलाई- छात्रा ने आत्मदाह किया, आरोपी अरेस्ट ------------------------------------------------ मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... 'जलती लड़की दरवाजे पर गिरी, बोली- भैया बचा लो', तीन अनजान लड़कों ने हाथ-पैर बांधकर जलाया 'मैं अपने घर में चाय पी रहा था। तभी एक लड़की भागते हुए घर की तरफ आई। वो जल रही थी। भागते-भागते वो दरवाजे पर आकर गिर गई। उसने पानी मांगा। बोली- भैया मुझे बचा लो। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं। मैंने उस पर पानी डाला।' पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more