भास्कर अपडेट्स:नौसेना में कल दो नए युद्धपोत उदयगिरि और हिमगिरि शामिल होंगे
23 hours ago

नौसेना में कल यानी 26 अगस्त को दो आधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट युद्धपोत-उदयगिरि (F35) और हिमगिरि (F34) एक साथ शामिल किए जाएंगे। यह पहली बार होगा जब दो बड़े युद्धपोत देश के दो प्रमुख शिपयार्ड्स से बनकर एक साथ कमीशन होंगे। इन्हें शामिल करने का कार्यक्रम विशाखापट्टनम में होगा। उदयगिरि को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने बनाया है और इसे 1 जुलाई को नौसेना को सौंपा गया था। वहीं, हिमगिरि को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने तैयार किया है। दोनों युद्धपोत प्रोजेक्ट 17A (P17A) के तहत बनाए गए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... पश्चिम बंगाल के नादिया में कॉलेज स्टूडेंट की हत्या, पूर्व प्रेमी ने घर में घुसकर गोली मारी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में सोमवार को एक कॉलेज स्टूडेंट की उसके पूर्व प्रेमी ने घर में घुसकर दो गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना कृष्णानगर के मानिकपाड़ा में हुई। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि 19 साल की ईशा मलिक स्कूल के दिनों से देबराज के साथ रिलेशनशिप में थी। हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हुआ था। देबराज कई दिनों से ईशा के घर उसके भाई से मिलने आता था और उससे बात करने की कोशिश करता था। लेकिन ईशा उससे बात करने से इनकार कर रही थी जिससे देबराज गुस्से में था। कृष्णानगर के एसपी के अमरनाथ ने कहा कि सोमवार दोपहर को ईशा को उसकी मां ने ड्राइंग रूम में खून से लथपथ और देबराज को देसी रिवॉल्वर लेकर भागते हुए देखा। सरदार पटेल, बिरसा मुंडा और वाजपेयी की जयंती मनाने कमेटी बनीं, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल, बिरसा मुंडा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई हैं। कमेटी की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी किया। कमेटी में वरिष्ठ मंत्रियों, राज्यों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और युवा-केन्द्रित गतिविधियां शामिल होंगी। सरकार का कहना है कि इन महापुरुषों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और उनके आदर्शों को राष्ट्रीय जीवन में उतारना ही मुख्य उद्देश्य है। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तोरना इलाके में हुई, जहां एलओसी पर तैनात जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी। सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा तो दोनों तरफ से थोड़ी देर गोलीबारी हुई। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 13 अगस्त को भी उरी सेक्टर में एलओसी के पास हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था। जम्मू-कश्मीर के सरकारी विभागों में पेन ड्राइव और व्हाट्सएप के इस्तेमाल पर रोक लगी, साइबर अटैक के चलते फैसला जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी विभागों में पेन ड्राइव के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही ऑफिशियल कामकाज में व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी नहीं किया जाएगा। सरकार का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय हुए साइबर अटैक के बाद यह फैसला लिया गया। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के कमिश्नर सेक्रेटरी एम राजू ने सोमवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है। फडणवीस ने राहुल को सीरियल लायर बताया, कहा- वोट चोरी का आरोप, दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राहुल गांधी को सीरियल लायर (झूठा) कहा है। फडणवीस ने वोट चोरी को लेकर विपक्ष के सभी दावों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान 'दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है' जैसी बात है। वहीं, संजय राउत ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि महायुति हमारे वोट चुराकर सत्ता में आई है। विपक्ष पिछले 8 महीनों से वोट चोरी का मुद्दा उठा रहा है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर LoC के पास ड्रोन दिखे, सेना बोली- जासूसी के इरादे से भेज गए, जांच शुरू सुरक्षा बलों ने रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर LoC के पास आधा दर्जन से ज्यादा ड्रोन देखे। सेना के अनुसार, इनको भारत में जासूसी के इरादे से भेजा गया था। इन ड्रोनों को रात 9 बजे बालाकोट, लंगोट और गोरसाई नाले के आसपास देखा गया। सेना के अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन सीमा के पास लगभग 5 मिनट तक रुके। सेना ने इन ड्रोनों की पड़ताल के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार जासूसी के लिए ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने 413 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए थे। अश्लील मैसेज भेजने का आरोप के बाद केरल यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को पार्टी ने 6 महीने के लिए सस्पेंड किया कांग्रेस ने विधायक राहुल ममकूटाथिल को 6 महीने के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। अभिनेत्री गिनी जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने कांग्रेस विधायक पर अश्लील मैसेजेज करने के आरोप लगाए थे। मामला सामने आने के बाद राहुल को केरल यूथ कांग्रेस के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पार्टी से सस्पेंड होने के बाद राहुल केरल विधानसभा के आने वाले सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे। केरल के कई महिला आयोगों ने राहुल के इस्तीफे की मांग की है। राहुल ममकूटाथिल केरल की पल्लकड़ विधानसभा से नवंबर 2024 में हुए उपचुनाव के बाद विधायक बने थे। शिक्षक नौकरी घोटाले में ईडी ने तृणमूल विधायक के घर छापा मारा, एजेंसी ने आरोप लगाया – भागने की कोशिश कर रहे थे विधायक बंगाल शिक्षक नौकरी घोटाले में ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर छापा मारा। ईडी ने आरोप लगाया कि जीवन घर से भागने की कोशिश कर रहे थे।
जीवन पश्चिम बंगाल के बुरवान विधानसभा के विधायक हैं। ईडी ने जीवन के कई रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी की। इस मामले में ईडी ने बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को 2022 में गिरफ्तार किया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2024 में भर्ती किए गए 24,000 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को अमान्य करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट का रणबीर अलाहबादिया को आदेश- दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के लिए वीडियो बनाकर माफी मांगें सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना समेत सोशल मीडिया के इन्फ्लूएंसर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने पॉडकास्ट और कार्यक्रम में दिव्यांगों का उपहास करने के लिए माफी मांगें। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सोशल मीडिया के लिए दिशानिर्देश बनाने को कहा है, ताकि दिव्यांगों, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का अपमान या मजाक करने वाले भाषणों पर अंकुश लगाया जा सके। दिल्ली में बढ़ा मेट्रो का किराया; 1 रुपए से 4 रुपए तक बढ़ोतरी, अब 32 किमी के लिए देने होंगे 64 रुपए दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में 25 अगस्त से बदलाव कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी दूरी के आधार पर ₹1 से ₹4 तक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ₹5 तक न्यूनतम है। यूपी के बुलंदशहर में ट्रक और टैक्टर की टक्कर में 8 की मौत, 43 लोग घायल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। घटना में 43 लोग घायल हैं। मृतकों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल है। सभी लोग कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। दिल्ली में डेढ़ साल की बच्ची से रेप, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार दिल्ली के बिजवासन इलाके में डेढ़ साल की बच्ची के साथ पड़ोसी शख्स ने रेप किया। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह शिकायत मिली थी। पीड़ित परिवार यहां किराए से रहता है। बच्ची की मां ने बताया था कि आरोपी सुधीर उर्फ बिट्टू बच्ची को अपने कमरे से ले गया। वहां गलत काम किया। बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। कमरे अंदर से बंद था। जब कमरा खोला तो देखा कि बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थी और उसके खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। POCSO का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अगरतला रेलवे स्टेशन पर 8.45 किलोग्राम गांजा के साथ 2 लोग गिरफ्तार त्रिपुरा के अगरतला में पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 8.45 किलोग्राम गांजा जब्त किया और 2 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलि ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत 1.7 लाख रुपए है। आरोपी इसे बिहार ले जा रहे थे। इनकी पहचान सोनू कुमार (31) और सुमन कुमार गुप्ता के तौर पर हुई है। मामले में आगे का एक्शन लिया जा रहा है।
Click here to
Read more