भास्कर अपडेट्स:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बोले- केरल की ननों की गिरफ्तारी गलतफहमी के कारण हुई, जल्द रिहाई होगी
1 week ago

केरल की ननों की गिरफ्तारी मामले में केरल के भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी गलतफहमी के कारण हुई है। उन्हें जल्द ही जमानत मिल जाएगी। उन्होंने मामले को लेकर त्रिशूर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) के अध्यक्ष और त्रिशूर के आर्चबिशप एंड्रयूज से मुलाकात की। चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले पर बातचीत की है। दरअसल, 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर जमकर बवाल हुआ था। 2 मिशनरी सिस्टर (नन) और एक युवक पर 3 आदिवासी युवतियों को UP के आगरा में काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल ने पकड़ा था। आज की अन्य बड़ी खबरें... पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप मामले में दोषी करार, 14 महीने में आया फैसला कर्नाटक के मैसूर में मेड से रेप मामले में जन प्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दोषी ठहराया। कोर्ट का फैसला मामला दर्ज होने के मात्र 14 महीने बाद आया है।अदालत शनिवार को रेवन्ना को सजा सुनाएगी। कोर्ट का फैसला आने के बाद रेवन्ना भावुक हो गया और रोने लगा। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। X पोस्ट में पीएम ने लिखा- जैसे-जैसे हम इस साल के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं, आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? MyGov और नमो ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें। ED ने अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए बुलाया, ₹17 हजार करोड़ के लोन फ्रॉड का मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अंबानी को ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अनिल को 5 अगस्त को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। ED ने पिछले हफ्ते मुंबई में अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें करीब 50 कंपनियां शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की गई थी। पहली बार अंडमान द्वीप समूह में ED ने छापेमारी की, पूर्व कांग्रेस सांसद से जुड़ा मामला प्रवर्तन निदेशाल (ED) ने गुरुवार को पहली बार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छापेमारी की। यह कार्रवाई अंडमान निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े लोन फ्रॉड की जांच के तहत की गई। इसमें पूर्व कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा भी आरोपी हैं। ED ने पोर्ट ब्लेयर और आसपास की 9 जगहों के साथ कोलकाता में दो जगहों पर तलाशी ली। एजेंसी ने दावा किया कि उसे ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो 200 करोड़ रुपए के फर्जी लोन देने की ओर इशारा करते हैं। आरोप है कि कुलदीप शर्मा के फायदे के लिए 15 फर्जी कंपनियां बनाकर उन्हें ओवरड्राफ्ट सुविधाएं दी गईं।
Click here to
Read more