मंत्री के भाई ने पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा:आंध्र प्रदेश के मंदिर की घटना; जवान ने जल्दी एंट्री देने से मना किया था
6 days ago

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सरकार में सड़क एवं भवन मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी के भाई बी. सी. मदन भूपाल रेड्डी ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया। यह घटना नांदयाल जिले के कोलीमिगुंडला स्थित एक मंदिर में घटी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्स्टेबल जसवंत मंदिर में भीड़ को कंट्रोल कर रहे थे। इस दौरान मंत्री के भाई मदन रेड्डी प्रतिबंधित एरिया से मंदिर में जल्दी जाने की कोशिश करने लगे। कॉन्स्टेबल ने उन्हें रोका।इस दौरान, दोनों के बीच बहस होने लगी। मदन रेड्डी ने पहले तो कॉन्स्टेबल को गालियां दीं और फिर अचानक थप्पड़ मार दिया। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आई। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। हालांकि, बाद में मदन रेड्डी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। उनके मंत्री भाई, बी. सी. जनार्दन रेड्डी ने भी घटना की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, चाहे वे कोई भी हों। घटना के दो विजुअल देखिए... YSRCP ने कहा- TDP नेताओं में अहंकार और अराजकता
पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने भी X पर घटना को वीडियो शेयर किया है। YSRCP ने लिखा, 'TDP नेताओं और उनके परिवार के लोग खुलेआम अहंकार और अराजकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह हमला सरेआम हुआ, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। YSRCP ने आगे लिखा, 'इस घटना से यह उजागर होता है कि मौजूदा सरकार में पुलिस बल किस तरह राजनीतिक दबाव का एक हथियार बनकर रह गया है। इस घटना पर सरकार की चुप्पी आंध्र प्रदेश में कानून के शासन को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती है।' .................................................... आंध्र प्रदेश की ये खबरें भी पढ़ें... आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन पर FIR: उनकी कार ने रोड शो में एक व्यक्ति को कुचला था; VIDEO सामने आने पर कार्रवाई आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हिट एंड रन मामले में FIR दर्ज हो गई है। गुंटूर जिले के SP एस सतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी। SP ने बताया कि पूर्व CM की कार ने 5 दिन पहले रोड शो के दौरान 53 साल के व्यक्ति को कुचल दिया था। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें... आंध्र प्रदेश में तीसरे बच्चे पर गिफ्ट मिलेगा: TDP सांसद बोले- लड़की हुई तो ₹50 हजार, लड़के पर गाय आंध्र प्रदेश में भाजपा की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद कालिसेट्टी अप्पलानायडू ने कहा कि राज्य के लोगों को तीसरा बच्चा पैदा करने पर गिफ्ट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीसरे बच्चे के तौर पर लड़की पैदा होती है तो माता-पिता को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। अगर लड़का पैदा होता है तो गाय मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more