भास्कर अपडेट्स:पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी 7वीं पुण्यतिथि आज, श्रद्धांजलि देने समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी
3 hours ago

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 7वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई नेता दिल्ली में उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' में श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए। वाजपेयी दशकों तक भाजपा का चेहरा रहे और पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। वाजपेयी 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक, फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रिमंडल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था। आज की बाकी बड़ी खबरें... तमिलनाडु के मंत्री आई. पेरियासामी के घर ED का छापा प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को धन शोधन की जाँच के तहत तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता आई पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार, उनके विधायक पुत्र आई पी सेंथिल कुमार की भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। पेरियासामी (72) ग्रामीण विकास, पंचायत और पंचायत संघ मंत्री हैं।
Click here to
Read more