भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के DPS स्कूल को फिर मिली बम की धमकी; सुबह 7 बजे फोन आया, स्कूल खाली करवाया गया
10 hours ago

दिल्ली के डीपीएस द्वारका को सुबह 7 बजे के आसपास बम की धमकी वाली कॉल आया। इसके बाद स्कूल को खाली करवा लिया गया। दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन सेवाएं तुरंत तलाशी अभियान के लिए मौके पर पहुंच गईं। आज की अन्य बड़ी खबरें... एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आज PM मोदी से मिलेंगे, अंतरिक्ष से लौटने के बाद कल अमेरिका से भारत आए थे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लौटे भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अपने गृह नगर लखनऊ जाएंगे। वे 22-23 अगस्त को दिल्ली में होने वाले नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। शुभांशु शुक्ला रविवार को अमेरिका से भारत पहुंचे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने उनका स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लहराते और ढोल बजाते हुए मौजूद थे। शुक्ला की पत्नी कामना और बेटा कियाश भी वहां थे। शुक्ला ने एक्स पर लिखा, ‘घर लौटकर अच्छा लग रहा है। धन्यवाद सर।’ केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा प्रस्तावित की है। इसका विषय है ‘ISS पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री: विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका’। इस चर्चा के जरिए शुक्ला की वापसी को ऐतिहासिक पल के रूप में चिन्हित किया जाएगा। गुजरात के सुरेंद्रनगर में दो कारों की टक्कर में 8 लोगों की मौत, हादसे के बाद आग लगने से सभी जले गुजरात के सुरेंद्रनगर के पास दो कारों की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। सुरेंद्रनगर के डीएसपी गिरीश कुमार पंड्या ने रविवार को बताया कि लखतर और सुरेंद्रनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मारुति डिजायर कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। डीएसपी पंड्या ने आगे बताया कि पुलिस ने सभी शवों को अस्पताल पहुंचा दिया है और शवों की पहचान और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।
Click here to
Read more