भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी; स्कूल खाली करवाए गए, बम स्क्वॉड पहुंचा, तलाशी जारी
11 hours ago

दिल्ली के 3 स्कूलों को सोमवार को बम की धमकी मिली। जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली करा दिया गया है। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल का नाम शामिल है। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे स्कूल के अंदर एक विस्फोटक उपकरण होने की सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। तलाशी अभियान जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें... एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आज PM मोदी से मिलेंगे, अंतरिक्ष से लौटने के बाद कल अमेरिका से भारत आए थे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लौटे भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अपने गृह नगर लखनऊ जाएंगे। वे 22-23 अगस्त को दिल्ली में होने वाले नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। शुभांशु शुक्ला रविवार को अमेरिका से भारत पहुंचे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने उनका स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लहराते और ढोल बजाते हुए मौजूद थे। शुक्ला की पत्नी कामना और बेटा कियाश भी वहां थे। शुक्ला ने एक्स पर लिखा, ‘घर लौटकर अच्छा लग रहा है। धन्यवाद सर।’ केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा प्रस्तावित की है। इसका विषय है ‘ISS पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री: विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका’। इस चर्चा के जरिए शुक्ला की वापसी को ऐतिहासिक पल के रूप में चिन्हित किया जाएगा। गुजरात के सुरेंद्रनगर में दो कारों की टक्कर में 8 लोगों की मौत, हादसे के बाद आग लगने से सभी जले गुजरात के सुरेंद्रनगर के पास दो कारों की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। सुरेंद्रनगर के डीएसपी गिरीश कुमार पंड्या ने रविवार को बताया कि लखतर और सुरेंद्रनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मारुति डिजायर कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। डीएसपी पंड्या ने आगे बताया कि पुलिस ने सभी शवों को अस्पताल पहुंचा दिया है और शवों की पहचान और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।
Click here to
Read more